Deoria News : देवरिया में फूटा कोरोना बम, एक साथ मिले 14 कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या हुई 51

प्रभात सिंह

Updated on:

Deoria News : देवरिया में

देवरिया : देवरिया में एक साथ मिले 14 कोरोना पॉजिटिव मरीज, अब देवरिया जिले मे कुल संक्रमितों की संख्या हुई 51 हो गई है । रविवार को आये जांच रिपोर्ट मे एक साथ 14 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, एक साथ इतने लोगो के पॉजिटिव मिलने से जिले में हड़कंप मच गया है।

देवरिया जिले मे कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 51 हो गई है। इसकी पुष्टि सीएमओ डॉ. आलोक पांडेय ने की है।

लक्ष्मीपुर (तरकुलवा) – 6
खोराराम (देवरिया सदर) – 3
भालीचौर – 1
बढ़या बुजुर्ग – 1
बंजारिया बाजार (पथरदेवा) – 1
बेलकुंडा (बैतालपुर) – 1
देईडीहा – 1

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!