गोरखपुर : गोरखपुर जिले में शुक्रवार शाम आयी कोरोना जांच रिपोर्ट मे फिर 4 नए कोरोना पाजिटिव मरीज मिले है जिससे जिले मे कुल संक्रमितो की संख्या 126 हो गयी है ।
आज सुबह दिव्य नगर में 2 कोरोना पॉजिटिव और शाम में भी 4 मरीजों की पाये जाने की पुष्टि हुई है। इस तरह आज कुल 6 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है । सुबह मिले दोनो मरीज गोरखपुर के दिव्य नगर के रहने वाले है , वही शाम को मिले 4 मरीज कौड़ीराम क्षेत्र के बताए जा रहे हैं।
आपको बता दे कि सुबह मे मिले दोनों कोरोना मरीज सगे भाई है और गोरखपुर के दिव्य नगर के रहने वाले है, यह दोनों मां का इलाज कराने मुंबई गए थे। उनकी कोरोना जांच संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज (एसजीपीजीआई), लखनऊ में हुई है। आपको बता दे कि इनमे से एक भाई लखनऊ मे तो दुसरा भाई गोरखपुर के कोविड अस्पताल में भर्ती है ।
Whatsapp Channel |
Telegram channel |
इस तरह गोरखपुर जिले मे कोरोना से अब तक सात लोगो की मौत हो चुकी है और 35 ठीक होकर घर जा चुके हैं। फिलहाल मे 84 लोगो का इलाज चल रहा है।
Gorakhpur News
Gorakhpur
गोरखपुर न्यूज़
गोरखपुर रीजनल न्यूज़ के प्रमुख सम्पादक हैं, इन्होने अपना ग्रेजुएशन BCA (IT) से किया, इसके साथ ही वे MBA (Business Analytics) से पोस्ट ग्रेजुएट भी है, 2017 से अब तक वे इस पोर्टल पर फाउंटर और सम्पादक के रुप में कार्यरत है। यह गोरखपुर मंडल के सभी जिलो का लोकप्रिय न्यूज़ साइट है । जहा प्रतिदिन लाखो लोग साइट पर विजिट करते है ।