देवरिया और महाराजगंज में मिले नए केस, बढ़ी संक्रमितो की संख्या

देवरिया : देवरिया और महाराजगंज में मिले नए केस , शनिवार देर रात आयी जांच रिपोर्ट मे देवरिया जिले के 9 लोग कोरोना संक्रमित मिले है , साथ ही महाराजगंज जिले में 10 व्यक्ति कोरोना पाजिटिव मिले है । गोरखपुर मंडल मे कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है ।

देवरिया जिले के 9 लोग कोरोना संक्रमित

शनिवार देर रात को आई जांच रिपोर्ट में  9 और कोरोना संक्रमित मिले है। सैम्पलिंग के बाद सभी को गांव के क्वारंटीन सेन्टर में रखा गया था। जिले में संक्रमितों की संख्या 80 पहुच गई है। इनमें से 25 लोग ठीक हो चुके है, जबकि एक की मौत हो गई है। सभी लोग मुंबई और हरियाणा से आएं हैं। 

  • पथरदेवा ब्लॉक के सकुतई गांव – 2
  • पथरदेवा के सिधावे गांव – 3 
  • लार ब्लाक के कुंडौली गांव – 1
  • तेलियाकला मे – 1
  • नकईल – 1
  •  बरहज ब्लॉक का देहीडहा – 1

महाराजगंज जिले में 10 व्यक्ति कोरोना पाजिटिव मिले

जिले में शनिवार को 10 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इससे अब जिले मे कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 61 हो चुकी है। एक्टिव केस 43 हो चुके हैं जबकि 17 लोग स्वस्थ  हुए हैं। 

  • पकड़ी बिशुनपुर गांव – 2
  • मोजरी – 1
  • गडऊरा – 1
  • बरगदवा – 1
  • पंडितपुर कैंपियरगंज – 1
  • पिपरामौनी गांव – 3
  • निचलौल कस्बे के मारवाड़ी मोहल्ला – 1

 

Leave a Comment