Rajkot update news : link-aadhaar-with-voter-list

You Can Rate this Post 5 Star post

Rajkot update news: link-aadhaar-with-voter-list, As we all Know Central government makes it mandatory to link aadhaar with the voter list, If your aadhaar card is not linked with your voter ID card then you need to link it early.

Rajkot Update News Link Aadhaar With Voter List | Link Aadhar With Voter Card | Voter ID Card Link with Aadhar Card | How to Link Aadhar Card with Voter ID Card | वोटर आईडी कार्ड को आधार से कैसे लिंक करे

Rajkot update news : link-aadhaar-with-voter-list, दोस्तो अगर आपने भी आधार कार्ड को वोटर आईडी कार्ड से लिंक करने वाले न्यूज़ को लेकर परेशान हैं तो घबराने की जरुरत नही हैं, हमने यह लेख आपके जानकारी के लिए ही लिखा है, इस लेख में हमने Voter id Card Link with aadhar Card के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान किया है। भारत सरकार द्वारा वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने को मंजुरी दे दी गयी है। अब आप अपने वोटर कार्ड (पहचान पत्र) को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं।

वोटर आईडी को आधार से लिंक करने के लिए आपको कही भी इधर-उधर जाने की कोई जरुरत नही है, अब आप घर बैठे ही अपने मोबाइल फोन के माध्यम से अपने आधार कार्ड को वोटर आईडी के साथ लिंक कर सकते हैं। अगर आपको आधार को वोटर लिस्ट से लिंक करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी चाहिए या फिर आप Link Aadhaar With Voter List करना चाहते हैं तो आप इस Rajkot update news : link-aadhaar-with-voter-list लेख को अंत तक पढकर ऐसा बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।

Rajkot Update News Link Aadhaar With Voter List

आधार कार्ड को अब वोटर आईडी कार्ड से लिंक करना बहुत ही जरुरी हो गया है, अगर आपका वोटर आईडी कार्ड आपके आधार कार्ड के साथ लिंक होगा तभी उसे वैलिड माना जाएगा। अब आधार कार्ड को वोटर आईडी कार्ड से लिंक करना इस लिए बहुत जरुरी है क्युकि हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इसके बारे में प्रस्ताव पारित किया है। पारित प्रस्ताव के अनुसार अगले चुनाव तक सभी वोटर आईडी कार्ड धारको को अपना Voter ID Card Link with Aadhar Card करना जरुरी है। अगर आपका आधार कार्ड आपके वोटर आईडी के साथ लिंक रहेगा तभी आप आने वाले अगले चुनाव में वोट दे सकते हैं।

Rajkot update news : link-aadhaar-with-voter-list

अभी हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल और चुनाव आयोग द्वारा प्रस्तावित rajkot update news : link-aadhaar-with-voter-list download में आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड को लिंक करने की मंजुरी मिली है। इस न्यूज़ के आने के बाद लोग सोच रहे हैं कि आधार कार्ड को वोटर आईडी के साथ लिंक करना क्यो जरुरी है।

बहुत सारे लोग एक से अधिक स्थानो पर निवास करते हैं ऐसे में उनका एक से अधिक वोटर आईडी कार्ड बन जाता है, Rajkot update news : link-aadhaar-with-voter-list यह प्रस्ताव लागू होने के बाद जिन लोगो के पास एक से अधिक वोटर आईडी कार्ड मौजुद होगा, उसे सरकार द्वारा निरस्त कर दिया जाएगा। इसलिए देश के सभी नागरिको aadhaar voter link online कराना बेहद जरुरी है। जैसा की आप सभी जानते हैं हमारे देश बहुत सारे लोग फर्जी वोट करते हैं इसके लिए govt to link aadhaar number with voter list voter card to prevent fake voting report किया जा रहा है।

Rajkot update news: link-aadhaar-with-voter-list

ArticlePrevent Fake Voter Card and Fake Voting
TypeNews
PurposeLink Aadhar Card with Voter ID Card
BenefitPrevent Fake Voter Cards and Fake Voting
Year2022
Official Websitehttps://voterportal.eci.gov.in/

Rajkot Update News Link aadhaar to voter id card

आप भी बहुत सारे ऐसे लोगो को जानते होंगे जिनका शहर और गांव दोनो जगह पर घर है या फिर कई लोग गांव में रहते हैं लेकिन नौकरी के लिए शहर जाते हैं। ऐसे में इन लोगो का दो स्थानो का वोटर आईडी कार्ड बन जाता है, ऐसे में चुनाव आयोग द्वारा प्रस्तावित rajkot update news : link-aadhaar-with-voter-list बहुत काम की है, इससे फर्जी वोट नही दिए जाएगे।

वोटर आईडी से सम्बंधित भारत चुनाव आयोग का एक पोर्टल है जिसपर जाकर भारत के नागरिक अपने वोटर आईडी कार्ड से सम्बंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है या फिर voter id download भी कर सकते हैं। अगर आपके पास अपना वोटर आईडी से रजिस्टर्ड फोन नम्बर मौजुद है तो आप घर बैठे ही बहुत आसानी से link Aadhaar to voter id कर सकते हैं। अगर आप भी how to link aadhaar with voter id through mobile सर्च कर रहे हैं तो इसके लिए आपको नेशनल वोटर पोर्टल सर्विस के अधिकारिक वेबसाइट Voterportal.eci.gov.in पर जाकर अपने आधार को वोटर आईडी से लिंक करना होगा।

Rajkot update news : link-aadhaar-with-voter-list complete process for linking

दोस्तो हमने यहा Aadhaar Card को Voter ID card से link करने के लिए complete process विस्तार से बताया है, आप इन प्रोसेस को फॉलो करके अपना आधार कार्ड वोटर आईडी कार्ड से लिंक कर सकते हैं। आपके जानकारी के लिए बता दे कि आप अपने आधार कार्ड को वोटर आईडी कार्ड से 3 तरीके से लिंक करवा सकते हैं। यह तीनो तरिके हमने निचे बताए हैं।

  • ऑनलाइन चुनाव आयोग के वेबसाइट के माध्यम से आधार को वोटर आईडी से लिंक करें।
  • मोबाइल से SMS के द्वारा लिंक करें आधार को वोटर आईडी से लिंक करें।
  • कामन सर्विस सेंटर में जाके आधार को वोटर आईडी से लिंक करें।

Link Aadhaar card with Voter List Documents

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

आधार कार्ड को वोटर आईडी कार्ड से कैसे लिंक करें?

Rajkot update news : link-aadhaar-with-voter-list आधार कार्ड को वोटर आईडी कार्ड से लिंक करना बहुत ही आसान है, इसके लिए आपको निचे दिए प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले आपको वोटर आईडी कार्ड के अधिकारिक वेबसाइट Voterportal.eci.gov.in पर जाना है।
  • अब आप वेबसाइट के होम पेज पर आ जायेंगे यहा आपको Create an Account का विकल्प मिलेगा, आपको उस पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको अपना ईमेल आईडी और मोबाइल नम्बर दर्ज करना है। इसके बाद आपको Send OTP के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपना पासवर्ड दर्ज करना होगा, ध्यान रहे पासवर्ड का पहला अक्षर कैपिटल में होगा और कुछ स्माल में इसके साथ ही आपको स्पेशल कैरेक्टर और नम्बर का भी इस्तेमाल करना है जैसे Abcdef12@, इसके साथ ही आपका पासवर्ड कम से कम 6 कैरेक्टर से कम का नही होना चाहिए।
  • इसके बाद आपको अपने लॉगिन आईडी से लॉगिन करना होगा।
  • अब आपको Link Aadhaar का विकल्प दिखाई देगा, आपको उस पर क्लिक करना है।
  • इतना करने के बाद एक नया पेज खुलकर आएगा, इस पेज पर आपको कुछ जानकारी दर्ज करके सब्मिट करना होगा।
  • इस तरह से आप Rajkot update news : link-aadhaar-with-voter-list कर सकते हैं।

SMS से Rajkot update news : link-aadhaar-with-voter-list कैसे करे?

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में SMS एप ओपन करना है।
  • अब आपको Compose Message में जाना है।
  • (EPIC number or Voter id card number + Space + Aaddhar number) लिखकर 166 या 51959 पर भेजना है।
  • इसके बाद आपको कंफर्मेशन मैसेज आ जाएगा।
  • अब आपका आधार कार्ड आपके वोटर आईडी कार्ड से लिंक हो जाएगा।

rajkot update news linkaadhaarwithvoterlist

Rajkot Update News Link Aadhaar

Rajkot update news link-aadhaar-with-voter-list FAQ’s

how to link Aadhaar with voter list?

There are three ways available to link Aadhaar with the Voter List, the first is through an online portal, the second is through SMS and the third is through the CSC Center.

is it mandatory to link Aadhaar with the voter list?

Yes, it is mandatory to link Aadhaar with the voter List.

how do link Aadhaar with the voter list using mobile SMS?

Type (EPIC number or Voter ID card number + Space + Aadhar number) and send this to number 166 or 51959.

voter card Aadhaar card link last date?

There is no last-date official announcement from NVSP.