Skip to content
Gorakhpur News
  • होम
  • गोरखपुर
  • कुशीनगर
  • देवरिया
  • महाराजगंज
  • उत्तर प्रदेश
    • देश
    • मनोरंजन
    • जानकारी
    • टेक
    • खेल जगत
    • नौकरी
  • सम्पर्क
UP Digi Shakti Portal

UP Digi Shakti Portal Registration 2022: Free Tablet/Smartphone, Laptop List

August 8, 2022 by प्रभात सिंह

यूपी डीजी शक्ति पोर्टल रजिस्ट्रेशन | UP Digi Shakti Portal Registration | Digi Shakti Portal Login Online | Digi Shakti Portal List | UP Free Laptop | UP Smartphone Tablet List

UP Digi Shakti portal 2022: देश मे कई राज्य है और उन राज्यो के मुख्यमंत्री अपने राज्य के नागरीको के लिये समय-समय पर नये योजनाा जारी करते रहते है। उसी प्रकार उत्तर प्रदेश सरकार ने भी एक अहम कदम उठाया है, जिससे उत्तर प्रदेश के युवा आगे बढ सकेंगे क्योकि उत्तर प्रदेश सरकार यानी उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टैबलेट व स्मार्टफोन वितरण करने का ऐलान किया है। जिससे उत्तर प्रदेश के युवाओ को तकनीकी सुविधा प्रदान की जायेगी। ताकी उन्हे भविष्य मे उन्हे पढाई करने मे किसी भी प्रकार की परेशानियो का सामना नही करना पडे। जबसे देश मे लॉकडाउन लगा था तब उस समय कई छात्र अपने पढाई से वंचित हो गये थे उसी बात को ध्यान मे रखते हुवे उत्तर प्रदेश सरकार ने इस योजना का शुरुवात किया है जिसमे पहले लास्ट इयर के स्टुडेंट को टैबलेट व स्मार्टफोन दिया जायेगा।

जिसमे 2700000 विद्यार्थियों का डाटा डीजी शक्ति पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हो चुका है। अगर आप डीजी शक्ति पोर्टल के बारे मे और जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो हमारे द्वारा प्रदान की गई जानकारी को ध्यानपुर्वक पढ कर डीजी शक्ती पोर्टल के बारे मे आसानी से जान सकेंगे।

UP Digi Shakti Portal Registration 2022 (यूपी डीजी शक्ति पोर्टल)

Table of Contents

  • UP Digi Shakti Portal Registration 2022 (यूपी डीजी शक्ति पोर्टल)
  • डीजी शक्ति पोर्टल- Digishakti UP
  • UP Digi Shakti Portal Highlights
  • Digishakti Portal 2022 का उद्देश्य
  • UP डीजी शक्ति पोर्टल के लाभ
  • Digishakti Portal 2022 पर पंजीकरण करने की पात्रता
  • UP Digishakti Portal 2022 महत्वपुर्ण दस्तावेज
  • डीजी शक्ति पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
  • UP Digi Shakti Portal Registration Online @ digishaktiup.in
  • Digi Shakti Portal Login
  • UP Digi Shakti Portal Password Change
  • UP Digi Shakti Portal (IID) आईआईडी यूपी लॉगइन करने की प्रक्रिया
  • उत्तर प्रदेश डीजी शक्ति पोर्टल (UPDESCO) यूपी डेस्को लॉगइन करने की प्रक्रिया
  • (Department) विभाग लॉगइन करने की प्रक्रिया
  • Digi Shakti Portal (District) जिला लॉगइन करने की प्रक्रिया
  • डीजी शक्ति पोर्टल (UBSC) यूबीएससी लॉगइन करने की प्रक्रिया
  • Uttar Pradesh DigiShakti Portal (Institution) संस्था लॉगइन करने की प्रक्रिया
  • डीजी शक्ति पोर्टल स्टुडेंट कार्नर क्या है?
  • डीजी शक्ति पोर्टल स्टुडेंट कार्नर पर कैसे जाये?
  • UP Digi Shakti Portal related FAQ’s
    • डीजी शक्ति योजना क्या है?
    • क्या इस योजना के लिये सभी पात्र है?
    • UP Digi Shakti Portal Registration कैसे करे?
    • अगर मै उत्तर प्रदेश 2021-22 मे पढाई कर रहा हु लेकिन मै दुसरे राज्य का हु क्या मुझे भी इस योजना का लाभ मिलेगा?
    • Digi Shakti Portal Registration Fee?

UP Digi Shakti Portal (यूपी डीजी शक्ति पोर्टल 2022) उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरु किया गया एक सरकारी पोर्टल है। जिसके मदद से सभी कॉलेज और युनिवर्सिटी के कार्यकर्ता अपने संस्थान मे अध्यानांतरीत विद्यर्थियो के डाटा को फीड कर सकते है। उत्तर प्रदेश सरकार इस प्रक्रिया को ऑनलाइन माध्यम से ही करना चाहती थी जिसके चलते उत्तर प्रदेश सरकार ने यह निर्णय लिया है। की सभी छात्रो का डाटा कॉलेज द्वारा ही फिड किया जाये क्योकी अगर इस काम को ऑफलाइन किया जाता तो ज्यादा समय लगता और काफी छात्रो को इस योजना का लाभ नही मिल पाता और इसी समस्या से निपटने के लिये उत्तर प्रदेश सरकार ने यह कदम उठाया है।

Uttar Pradesh Free Laptop Yojana

इस पोर्टल पर सिर्फ आथोराइज्ड लोग इस लागइन कर सकेंगे और इस पोर्टल पर लॉगइन करने के लिये संस्थान को स्पेशल लॉगइन आइडी प्रदान की गयी है। जिसके जरीये वे अपने कॉलेज या फिर अपने संस्थान का डाटा ऑनलाइन फीड कर सकेंगे। इसका सबसे बडा फायदा यह है की जितने भी छात्रो का रजिस्ट्रेशन डीजी शक्ति पोर्टल पर किया गया है उनको जरुर से उनका स्मार्टफोन व टैबलेट मिल जायेगा अगर किसी भी छात्र का इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नही हुवा है तो वे फौरन अपने कॉलेज या अपने संस्थान मे समपर्क कर के अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है।

Digi Shakti Portal Registration

डीजी शक्ति पोर्टल- Digishakti UP

यूपी डीजी शक्ति पोर्टल की शुरुआत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा किया गया है। इस पोर्टल को शुरु करने का मुख्य कारण यह है की उत्तर प्रदेश मे अध्यानांतरीत छात्रो को टैबलेट व स्मार्टफोन मुहैया कराना है। इस पोर्टल के जरिये छात्र आसानी से अपना रजिस्ट्रेशन अपने कॉलेज या अपने संस्थान द्वारा करा सकते है इसके लिये उन्हे किसी भी प्रकार का सर्विस चार्च नही देना होगा यह पोर्टल एकदम मुफ्त है इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिये उत्तर प्रदेश सरकार किसी भी छात्र से किसी भी प्रकार का फी (FEE) चार्ज नही करती है।

UP Bhu Naksha

इस पोर्टल का मतलब है की उत्तर प्रदेश के छात्रो का पुरा विवरण ऑनलाइन माध्यम से सरकार तक पहुचाना है इसके साथ ही उन छात्रो तक स्मार्टफोन और टैबलेट पहुचाना है। ताकी उन्हे भविष्य  मे पढाई करने मे किसी भी प्रकार की कठीनाई का सामना नही करना पडे। यह पोर्टल सिर्फ स्मार्टफोन और टैबलेट वितरण के रजिस्ट्रेशन के लिये ही नही बल्की उन छात्रो को पढाई के लिये कंटेंट भी उपलब्ध करायेगा जो इस योजना के तहत स्मार्टफोन और टैबलेट पा चुके है।

UP Digi Shakti Portal Highlights

योजना का नामUP Digi Shakti Portal
किसने आरंभ कीउत्तर प्रदेश सरकार
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के नागरिक
उद्देश्ययूपी फ्री टेबलेट स्मार्टफोन योजना के अंतर्गत पंजीकरण करना
साल2022
राज्यउत्तर प्रदेश
आवेदन का प्रकारऑनलाइन

Digishakti Portal 2022 का उद्देश्य

आजकल जितने भी छात्र उत्तर प्रदेश मे अपनी पढाई कर रहे है और वे मुख्यमंत्री टैबलेट व स्मार्टफोन योजना के बारे मे और भी ज्यादा जनना चाहते है लेकीन उन्हे यह नही पता होता है की डीजी शक्ति पोर्टल क्या है और इसका उद्देश्य क्या है। डीजी शक्ति पोर्टल का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश मे दिये जाने वाले फ्री टैबलेट व स्मार्टफोन योजना के अंतर्गत पात्र छात्रो का पंजीकरण करना है। इसके अलावा इस पोर्टल का और भी बहुत काम है जब सभी छात्रो तक यह टैबलेट व स्मार्टफोन पहुच जायेगा तब वे इस पोर्टल के माध्यम से नये नये चिजो को सिख सकेंगे और इसी पोर्टल के माध्यम से उन छात्रो का डाटा सरकार तक पहुचाया जायेगा।

प्रदेश मे स्मार्टफोन व टैबलेट योजना को लागु करने के बाद सरकार का यह सबसे बडा कदम है जिसके जरिये वे सभी छात्रो का डाटा बहुत ही कम समय मे सरकारी कार्यालय तक पहुचा सकेंगे और इस कोरोना काल मे अगर यह फार्म ऑफलाइन जमा होता तो काफी भीड भी एकत्र्हो जाती जिससे कोरोना बढने के भी आसंका बहुत ज्यादा हो जाती इसी वजह से उत्तर प्रदेश सरकार ने डीजी शक्ति पोर्टल की शुरुवात की जिसके मदद से वे सभी छात्र अपना डाटा सरकार तक पहुचा सके।

UP Labour Registration

UP डीजी शक्ति पोर्टल के लाभ

यूपी डीजी शक्ति पोर्टल के बहुत सारे लाभ है जिसके बारे मे हमने निचे विस्तार मे बताया है आप उसे पढ कर यह जान सकते है की यूपी डीजी शक्ति पोर्टल से क्या लाभ है।

  • उत्तर प्रदेश मे हाल ही मे एक योजना जारी किया गया है जिसका नाम है यूपी फ्री टैबलेट स्मार्टफोन योजना इस योजना के अंतर्गत सभी छात्रो को उनका डिवाइस मिलेगा जिनका रजिस्ट्रशन डीजी शक्ति पोर्टल पर हुवा है।
  • उत्तर प्रदेश सरकार ने अपनी तकनीकी योजना डीजी शक्ति पोर्टल पर ही जारी किया है जिसके जरिये छात्र अपने कॉलेज या युनिवर्सिटी के माध्यम से अपना पंजीकरण करा सकते है।
  • यूपी फ्री टैबलेट स्मार्टफोन योजना के अंतर्गत पहले लॉट मे लगभग 2.5 लाख टैबलेट और 5 लाख स्मार्टफोन का वितरण किया जायेगा।
  • इस योजना के अंतर्गत छात्रो का पंजीकरण उनके युनिवर्सिटी या फिर उनके कॉलेज द्वारा ही कराया जायेगा।
  • इस पोर्टल पर अब तक 3809815 छात्रो का डाटा अपलोड किया जा चुका है।
  • छात्रो को भविष्य मे इसी पोर्टल के माध्यम से शिक्षण सामाग्री प्रदान की जायेगी ।
  • छात्रो को प्रदान किये जाने वाली शिक्षण सामाग्री इंटरनेशनल लेवल की होगी।
  • इस योजना के अंतर्गत जितने भी डिवाइस छातो तक पहुचाया गया है उसमे से उन छात्रो का व्यक्तिगत जानकारी सरकार नही लेगी।
  • छात्रो को इस योजना के स्टेटस के बारे मे उनके ईमेल या फिर उनके मोबाइल पर एसएमएस द्वारा जानकारी प्रदान की जायेगी जिससे छात्र यह जान सकेंगे की उन्हे इस योजना का लाभ मिलेगा या नही।
  • इन डीवाइस के IMEI नम्बर को संस्थान Enrolment नम्बर के साथ मैप किया गया है जिसका उपयोग शिक्षक व कैरियर सम्बंधी जानकारी प्रदान करने के लिये किया गया है।
  • इस योजना के अंतर्गत पंजीकरण युनिवर्सिटी स्तर पर किया जायेगा।
  • इस योजना का पहला वितरण 25 दिसम्बर 2021 को लखनउ मे आयोजित किया गया था।

UP COVID RT PCR Test Lab Report Check, Download

Digishakti Portal 2022 पर पंजीकरण करने की पात्रता

अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो आपको यह जानना बहुत जरुरी है की पंजीकरण कराने के लिये आप पात्र है या नही। हमने निचे बताया है की डीजी शक्ति पोर्टल पर पंजीकरण कराने के लिये पात्रता।

  • यूपी फ्री टैबलेट स्मार्टफोन योजना के अंतर्गत पंजीकरण कराने के लिये आवेदनकर्ता का उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना बेहद जरुरी है।
  • इस योजना का लाभ उठान के लिये छात्र अगर अध्यानंतरीत रहेगा यानी छात्र पढाई कर रहा होगा तभी वह इस योजना का लाभ उठाने के लिये पात्र होगा।
  • इस योजना के तहत छात्र का नामंकन उसके विश्वविध्याल या उसके महाविध्याल मे होना जरुरी है।
  • अगर छात्र दो संस्थान मे अपना इस योजना के अंतर्गत पंजीकरण कराया है तो वह इस योजना का लाभ नही उठा पायेगा।
  • इस योजना मे अगर छात्र निजी या सरकारी संस्थान मे अध्यानरत रहेगा तभी वह इस योजना का लाभ उठा सकता है।
  • छात्र को इस योजना का लाभ उठाने के लिये छात्र के परिवार की वार्षिक आय ₹200000 रुपये या फिर इससे कम होना चाहिये तभी छात्र इस योजना का लाभ उठा सकता है।
  • आवेदनकर्ता अगर ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, टेकनिकल, डिपलोमा, आईटिआई मे अध्यानरत रहना चाहिये तभी छात्र इस योजना का लाभ उठा सकता है।

UP Digishakti Portal 2022 महत्वपुर्ण दस्तावेज

अगर आप यूपी फ्री टैबलेट स्मार्टफोन योजना का लाभ उठाना चाहते है तो इसके लिये आपको पहले से ही कुछ दस्तावेज तैयार रखना होगा और इसे अपने शिक्षण संस्थान मे जमा करना होगा। निचे हमने बताया है की डीजी शक्ति पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराने के लिये कौन-कौन से दस्तावेजो की जरुरत पडेगी।

  • छात्र का आधार कार्ड
  • उसका निवास प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमण पत्र
  • 2 पास्पोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नम्बर
  • ईमेल आईडी
  • बैंक खाते का विवरण
  • आय प्रमाण पत्र
  • पिछली क्लास का मार्कशीट

डीजी शक्ति पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

दोस्तो डीजी शक्ति पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना बहुत ही आसान है, अगर आप डीजी शक्ति पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो आप निचे दिए प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं।

UP Digishakti

UP Digi Shakti Portal Registration Online @ digishaktiup.in

  • सबसे पहले आपको डीजी शक्ति पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • आपको होम पेज पर पंजीकरण के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने पंजीकरण फॉर्म खुलकर आएगा।
  • आपको इस फॉर्म में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि दर्ज करना होगा।
  • अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको लॉगइन क्रैडेंशियल्स दर्ज करके लॉगइन करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको अपलोड स्टूडेंट डाटा के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खोलकर आएगा।
  • इस पेज पर आपको छात्र से संबंधित सभी जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • इसके पश्चात आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप छात्र का पंजीकरण कर सकेंगे।

UP HSRP Apply Online Book My HSRP Portal

Digi Shakti Portal Login

  • सबसे पहले आपको डीजी शक्ति के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने डीजी शक्ति के वेबसाइट का मुख्य पेज खुलकर आ जायेगा।
  • इसके बाद आपको उपर ही Sign In लिखा हुवा मिलेगा।
  • उसके निचे आपको User Type लिखा हुवा मिलेगा।
  • उसपर क्लिक करते ही आपके सामने निम्न विक्ल्प खुल कर आ जायेंगे।
    • ACS IID
    • UPDESCO/Inspection Team
    • Department
    • District Administration
    • University/Board/Society/Council
    • College/Institute/University Campus/Training Centre/District Industrial Commissioner
    • Supplier
  • अगर आपका पेशा इनमे से कोइ मिलता है तो उस पर क्लिक करे।
  • क्लिक करने के बाद आपको अपना User Id भरना होगा।
  • इसके बाद आपको Password भरना होगा।
  • उसके बाद आपको Captcha भर कर Sign In पर क्लिक कर देना है।

UP Digi Shakti Portal Password Change

अगर इतना सब करने के बाद आपका पासवर्ड गलत बता रहा है या आप अपना पासवर्ड भूल गये है तो क्या करे इसके बारे मे हमने निचे विस्तार मे बताया है उसे पढ कर आप अपना पासवर्ड आसानी से पा सकते है।

  • सबसे पहले आपको Digi Shakti portal के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • अगर अपना पसवर्ड भूल गये है तो सबसे पहले आपको Forgot Password पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जायेगा।
  • उसमे सबसे उपर लिखा होगा Forgot Password?
  • फिर ठीक उसके निचे ही आपको User Type का विक्ल्प मिलेगा उस पर क्लिक करे।
  • उसके बाद एकदम वैसा ही एक लिस्ट खुल कर आ जायेगा जैसा हमने उपर बताया था।
  • उसमे से अपना पेशा चुन ले।
  • पेशा चुनने के बाद आपको अपना User Id भरना होगा।
  • User Id भरने के बाद Submit कर दे।
  • जिसके बाद आपके मोबाइल नम्बर या आपके ईमेल पर एक ओटीपी आयेगा।
  • उस ओटीपी को दर्ज करे।
  • उसके बाद आप अपना पासवर्ड फिर से नया बना सकते है।

उत्तर प्रदेश जनसुनवाई

UP Digi Shakti Portal (IID) आईआईडी यूपी लॉगइन करने की प्रक्रिया

अगर आप डीजी शक्ति पोर्टल पर आईआईडी (IID)  लॉगइन करना चाहते है तो इसकी प्रक्रिया बहुत आसान है। हमने निचे बताया है की कैसे आप डीजी शक्ति पोर्टल पर आईआईडी लॉगइन कैसे कर सकते है।

  • सबसे पहले आपको डीजी शक्ति के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जायेगा।
  • उसके बाद User Type मे आईआईडी (IID)के विक्ल्प पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपको अपना User Id दर्ज करना होगा।
  • उसके बाद आपको अपना पासवर्ड दर्ज करे।
  • पासवर्ड दर्ज करने के बाद आपको निचे कैप्चा दिया गया होगा।
  • उस कैप्चा को दर्ज करे।
  • कैप्चा दर्ज करने के बाद Sign In पर क्लिक कर दे।
  • इतना करते ही आपका आईआईडी (IID) लॉगइन हो जायेगा।

आयुष्मान गोल्डन कार्ड कैसे बनवाये

उत्तर प्रदेश डीजी शक्ति पोर्टल (UPDESCO) यूपी डेस्को लॉगइन करने की प्रक्रिया

अगर आप डीजी शक्ति पोर्टल पर यूपी डेस्को (UPDESCO)  लॉगइन करना चाहते है तो इसकी प्रक्रिया बहुत आसान है। हमने निचे बताया है की कैसे आप डीजी शक्ति पोर्टल पर यूपी डेस्को लॉगइन कैसे कर सकते है।

  • सबसे पहले आपको डीजी शक्ति के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जायेगा।
  • उसके बाद User Type मे यूपी डेस्को (UPDESCO) के विक्ल्प पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपको अपना User Id दर्ज करना होगा।
  • उसके बाद आपको अपना पासवर्ड दर्ज करे।
  • पासवर्ड दर्ज करने के बाद आपको निचे कैप्चा दिया गया होगा।
  • उस कैप्चा को दर्ज करे।
  • कैप्चा दर्ज करने के बाद Sign In पर क्लिक कर दे।
  • इतना करते ही आपका यूपी डेस्को (UPDESCO) लॉगइन हो जायेगा।

(Department) विभाग लॉगइन करने की प्रक्रिया

अगर आप डीजी शक्ति पोर्टल पर विभाग (Department)  लॉगइन करना चाहते है तो इसकी प्रक्रिया बहुत आसान है। हमने निचे बताया है की कैसे आप डीजी शक्ति पोर्टल पर विभाग लॉगइन कैसे कर सकते है।

  • सबसे पहले आपको डीजी शक्ति के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जायेगा।
  • उसके बाद User Type मे विभाग (Department) के विक्ल्प पर क्लिक करे।
  • सके बाद आपको अपना User Id दर्ज करना होगा।
  • उसके बाद आपको अपना पासवर्ड दर्ज करे।
  • पासवर्ड दर्ज करने के बाद आपको निचे कैप्चा दिया गया होगा।
  • उस कैप्चा को दर्ज करे।
  • कैप्चा दर्ज करने के बाद Sign In पर क्लिक कर दे।
  • इतना करते ही आपका विभाग(Department) लॉगइन हो जायेगा।

E-Shram Card ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे

Digi Shakti Portal (District) जिला लॉगइन करने की प्रक्रिया

अगर आप डीजी शक्ति पोर्टल पर जिला (District) लॉगइन करना चाहते है तो इसकी प्रक्रिया बहुत आसान है। हमने निचे बताया है की कैसे आप डीजी शक्ति पोर्टल पर विभाग लॉगइन कैसे कर सकते है।

  • सबसे पहले आपको डीजी शक्ति के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जायेगा।
  • उसके बाद User Type मे जिला (District) के विक्ल्प पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपको अपना User Id दर्ज करना होगा।
  • उसके बाद आपको अपना पासवर्ड दर्ज करे।
  • पासवर्ड दर्ज करने के बाद आपको निचे कैप्चा दिया गया होगा।
  • उस कैप्चा को दर्ज करे।
  • कैप्चा दर्ज करने के बाद Sign In पर क्लिक कर दे।
  • इतना करते ही आपका जिला (District) लॉगइन हो जायेगा।

डीजी शक्ति पोर्टल (UBSC) यूबीएससी लॉगइन करने की प्रक्रिया

अगर आप डीजी शक्ति पोर्टल पर यूबीएससी (UBSC) लॉगइन करना चाहते है तो इसकी प्रक्रिया बहुत आसान है। हमने निचे बताया है की कैसे आप डीजी शक्ति पोर्टल पर विभाग लॉगइन कैसे कर सकते है।

  • सबसे पहले आपको डीजी शक्ति के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जायेगा।
  • उसके बाद User Type मे यूबीएससी (UBSC) के विक्ल्प पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपको अपना User Id दर्ज करना होगा।
  • उसके बाद आपको अपना पासवर्ड दर्ज करे।
  • पासवर्ड दर्ज करने के बाद आपको निचे कैप्चा दिया गया होगा।
  • उस कैप्चा को दर्ज करे।
  • कैप्चा दर्ज करने के बाद Sign In पर क्लिक कर दे।
  • इतना करते ही आपका यूबीएससी (UBSC) लॉगइन हो जायेगा।

Uttar Pradesh DigiShakti Portal (Institution) संस्था लॉगइन करने की प्रक्रिया

अगर आप डीजी शक्ति पोर्टल पर संस्था (Institution) लॉगइन करना चाहते है तो इसकी प्रक्रिया बहुत आसान है। हमने निचे बताया है की कैसे आप डीजी शक्ति पोर्टल पर विभाग लॉगइन कैसे कर सकते है।

  • सबसे पहले आपको डीजी शक्ति के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जायेगा।
  • उसके बाद User Type मे संस्था (Institution) के विक्ल्प पर क्लिक करे।
  • अब आपको अपना User Id दर्ज करना होगा।
  • बाद आपको अपना पासवर्ड दर्ज करे।
  • पासवर्ड दर्ज करने के बाद आपको निचे कैप्चा दिया गया होगा।
  • उस कैप्चा को दर्ज करे।
  • कैप्चा दर्ज करने के बाद Sign In पर क्लिक कर दे।
  • इतना करते ही आपका संस्था (Institution) लॉगइन हो जायेगा।

डीजी शक्ति पोर्टल स्टुडेंट कार्नर क्या है?

आज के समय मे जिन भी छात्र का पंजिकरण उनके कॉलेज या उनके युनिवर्सिटी द्वारा उनका रजिस्ट्रेशन किया गया है और वे छात्र अपने रजिस्ट्रेशन की स्थीती जानना चाहते है उन्ही के लिये यह सेवा शुरु की गयी इस पोर्टल के माधय्म से छात्र यह जान सकेंगे की उनका रजिस्ट्रेशन कॉलेज या फिर उनके युनिवर्सिटी द्वारा किया गया है या नही और अगर पंजीकरण किया गया है तो उसकी स्थिती क्या है। वे छात्र इस योजना से जुडी सभी बातो को डीजी शक्ति स्टुडेंट कार्नर द्वारा प्राप्त कर सकते है।

इस पोर्टल पर छात्र इस योजना के बारे मे काफी डिटेल मे जान सकेंगे जैसे इस योजना को क्यो शुरु किया गया है। और इस योजना से किन-किन छात्रो को लाभ होने वाला है। और क्यो इस रजिस्ट्रेशन को ऑनलाइन कराया जा रहा है।

डीजी शक्ति पोर्टल स्टुडेंट कार्नर पर कैसे जाये?

अगर आपका रजिस्ट्रेशन आपके कॉलेज या फिर युनिवर्सिटी द्वारा कराया गया है और आपको इस योजना के बारे मे बहुत कम बताया गया है तो आप इस पोर्टल पर आकर वे सभी जानकारीयो को प्राप्त कर सकते है जो सिर्फ फ्री टैबलेट स्मार्टफोन योजना के तहत ही सिर्फ होगा।

  • डीजी शक्ति पोर्टल स्टुडेंट कार्नर पर जाने के लिये यहॉ क्लिक करे :- Click Here https://digishakti.up.gov.in/
  • उसके बाद आप डीजी शक्ति पोर्टल स्टुडेंट कार्नर मुख्य पेज पर होंगे।
  • उसके बाद दाये ओर आपको तीन लाइन मिलेगी उस पर क्लिक करे।
  • उस पर क्लिक करते ही आपके सामने कई सारे विक्ल्प खुल कर आ जयेंगे।
  • उन्ही मे से एक होगा स्टुडेंट कार्नर।

UP Digi Shakti Portal related FAQ’s

डीजी शक्ति योजना क्या है?

उत्तर प्रदेश के युवाओ को तकनीकी रुप से आगे ले जाने के लिये उत्तर प्रदेश सरकार ने यह योजना की शुरुवात की है जिसमे उन्हे टैबलेट व स्मार्टफोन मुहैया कराया जायेगा।

क्या इस योजना के लिये सभी पात्र है?

इस योजना का लाभ सिर्फ उन्ही छात्रो को मिलेगा जिनका रजिस्ट्रेशन उनके शिक्षण संस्थानो द्वारा किया गया है और वे शैक्षणिक वर्ष 2021-22 मे अध्यानांतरीत हो।

UP Digi Shakti Portal Registration कैसे करे?

UP Digi Shakti Portal Registration करने का पुरा प्रक्रिया हमने इस लेख में विस्तार से बताया है, आप इसे देखकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

अगर मै उत्तर प्रदेश 2021-22 मे पढाई कर रहा हु लेकिन मै दुसरे राज्य का हु क्या मुझे भी इस योजना का लाभ मिलेगा?

हॉ आप पात्र है आप कही के भी हो लेकीन अगर आप उत्तर प्रदेश मे अपनी पढाई 2021-22 सत्र मे कर रहे है तो आप भी इस योजना का लाभ उठा सकते है।

Digi Shakti Portal Registration Fee?

Digi Shakti Portal Registration Fee is Free.

Categories जानकारी Tags Digi Shakti Portal Login, Digishakti UP, UP Digi Shakti Portal, UP Digi Shakti Portal Registration, UP Digi Shakti Portal Registration Online @ digishaktiup.in, उत्तर प्रदेश डीजी शक्ति पोर्टल, डीजी शक्ति पोर्टल, डीजी शक्ति पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करे, यूपी डीजी शक्ति पोर्टल
Post navigation
Best EV Stocks in India Hindi: India’s Top Electric Vehicle Stocks to Buy in 2022
गोरखपुर थाना लिस्ट और सीयूजी नंबर

सूचना

गोरखपुर रिजनल न्यूज़ गोरखपुर मंडल का ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, यहा आपको आपके जिले से सम्बंधित सभी खबर प्राप्त होगी। आप गोरखपुर न्यूज़ एप प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं। 

ताजा खबरे

  • Apple ने लॉन्च किया Smart Water Bottle, कीमत है 4600 रुपए, जाने इसके खास बाते
  • PM Kisan Samman Nidhi Yojana: जाने कब आएगा आपके खाते में 11वीं किस्त का पैसा
  • UPSSB Portal: upssb.in कामगार पंजीकरण ऑनलाइन 2022
  • International Women’s Day -Women’s Day Speech,Quotes, Blog,Success Story
  • मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना 2022: Mukhyamantri Abhyudaya Yojana Online Registration | Nishulk Coaching Scheme UP
  • Privacy Policy
  • Guest Post
  • Contact-us
  • About us
© 2022 Gorakhpur Regional News