योगी सरकार का फैसला,महाराजगंज सहित UP के 15 जिलों के हॉटस्पॉट आज रात 12 बजे से होंगे सील

योगी सरकार

योगी सरकार का बड़ा फैसला – उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़त कहर को देखते हुए उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बड़ा फैसला लिया है कि उत्तर प्रदेश के 15 जिलों के हॉटस्पॉट आज रात 12 बजे से सील किये जायेंगे ।

सरकार ने यूपी के 15 जिलों के हॉट स्पॉट इलाकों को 13 अप्रैल तक पूरी तरह सील करने के आदेश दिए हैं। आज रात 12 बजे के बाद लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, आगरा, कानपुर, वाराणसी, शामली, मेरठ, सीतापुर, बरेली, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, बस्ती, सहारनपुर और महाराजगंज के जिन इलाकों में कोरोना का मरीज पाए गए हैं वो सील कर दिए जाएंगे।

यूपी के मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इन जिलों के हॉटस्पॉट इलाकों को 13 अप्रैल तक पूरी तरह से सील किया जाएगा। 13 अप्रैल को स्थिति की समीक्षा की जाएगी, उसके बाद आगे का फैसला लिया जाएगा। इन 15 जगहों पर कोई भी दुकान नहीं खुलेंगी और जरूरी सामानों की होम डिलिवरी होगी ।

इसमें भी उन क्षेत्रों में किसी को भी बाहर निकलने की इजाजत नहीं रहेगी जहां पर संक्रमण अधिक है। सभी जगह पर कर्फ्यू जैसे हालात रहेंगे। कोई भी घर बाहर नहीं निकल सकेगा। घर पर ही आवश्यक वस्तुएं और दवाइयां पहुंचाई जाएंगी।  राज्य में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। मास्क नहीं पहनने पर होगी कानूनी कार्रवाई ।।

News Title :- योगी सरकार का फैसला,महाराजगंज सहित UP के 15 जिलों के हॉटस्पॉट आज रात 12 बजे से होंगे सील

रहे शहर के हर खबर से रुबरु , जुङे शहर और यहा के लोगो से , Subscribe करे Gorakhpur Regional News को , और पाये Gorakhpur Hindi News , Kushinagar News – , Deoria News & Maharajganj News के साथ ही Tech News , Movie News , International News , Educational News , Economical News , Job Postings अपने Smartphone पर ।

फेसबुक पर जुङे

ट्विटर पर फालो करे

Leave a Comment

error: Content is protected !!