Gorakhpur Hindi News: गोरखपुर में कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद के बेटे के साथ बड़ा साइबर फ्रॉड हुआ है। जालसाज़ ने मंत्री के बेटे डॉ. अमित कुमार निषाद के मोबाइल नंबर पर फर्जी बैंक खाता और UPI ID बना ली। इसके कारण जब भी कोई व्यक्ति उनके नंबर पर पैसे भेजता था, वह पैसा सीधे जालसाज़ के खाते में चला जाता था।
यह मामला शाहपुर थाना क्षेत्र के जंगल सालिकराम इलाके का है। डॉक्टर अमित ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनका Airtel नंबर है और इसी नंबर पर किसी ने फर्जी तरीके से बैंक खाता खोल रखा है।
बार-बार पैसे दूसरे के खाते में जा रहे थे
डॉ. अमित ने बताया कि उनके नंबर पर जब पार्टी का कोई व्यक्ति फंड भेजता था, तो वो पैसा उनकी जगह एक दूसरे व्यक्ति के खाते में पहुंच जा रहा था। जांच के दौरान पता चला कि यह खाता समरीन अली नाम के व्यक्ति ने खोला है।
उन्होंने बताया कि 31 मार्च 2025 की सुबह 8:55 बजे किसी ने उनके नंबर पर 20,000 रुपये भेजे, लेकिन पैसा सीधे जालसाज़ के खाते में चला गया। यह घटना कई बार हो चुकी है।
डॉक्टर ने मांग की कि उनके नंबर से खोले गए इस फर्जी खाते को तुरंत बंद किया जाए, ताकि आगे कोई नुकसान न हो।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
शाहपुर थाना प्रभारी नीरज राय ने बताया कि डॉक्टर की तहरीर पर समरीन अली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
मामले की जांच सब-इंस्पेक्टर अवधेश तिवारी को सौंपी गई है और साइबर सेल की मदद से मामले की जांच तेजी से की जा रही है। पुलिस का कहना है कि यह केस जल्द ही सुलझा लिया जाएगा।
रहे शहर के हर खबर से रुबरु , जुङे शहर और यहा के लोगो से , Subscribe करे Gorakhpur Regional News को , और पाये Gorakhpur Hindi News , Kushinagar News – , Deoria News & Maharajganj News अपने Smartphone पर ।




