लाक डाउन को देखते हुये युपी मे गैस के दामो मे आई भारी गिरावट , कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिए भारत में 14 अप्रैल तक पूर्ण लॉकडाउन है। इस मुसीबत के बीच ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आम आदमी को बड़ी राहत दी है। कंपनियों ने गैर-सब्सिडी एलपीजी गैस सिलिंडर यानी बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस की कीमतों में कटौती कर दी है।
लाक डाउन को देखते हुये युपी मे गैस सिलेंडर के दामो मे आइ भारी गिरावट रसोइ गैस सिलेन्डर के दाम कम होने से लोगो मे खुशी कि लहर उमर पडी। आइओसी के महाप्रबंधक (एलपीजी) अरुण प्रसाद ने बताया कि तेल कम्पनियो ने कमर्शियल सिलेन्डर (19 kg) मे भी 96 रुपये कम किये है । कमर्शियल सिलेंडर अब 1369.50 रुपये का पडेगा।पांच किलो वाला सिलेंडर भी 21.50 रुपये कम होने के बाद 286.50 रुपये का हो गया|
रसोई गैस सिलेंडर के बाजार भाव मे कमी के बाद उपभोक्ताओ के खाते में सब्सिडी के रूप में 263 रुपये जायेंगे |इसके बाद उपभोक्ताओं को सब्सिडी वाला सिलेंडर करीब 516 रुपये का पड़ेगा |
सिलेंडर | अप्रैल के दाम |
14.2 किलो | 779.00 |
5 किलो | 286.50 |
19 किलो | 1369.50 |
Whatsapp Channel |
Telegram channel |
15 दिन के अंतर पर ही होगी बुकिंग
मालूम हो कि आईओसी ने कहा है कि अब 15 दिन के अंतर पर ही ग्राहकों द्वारा रसोई गैस की बुकिंग कराई जा सकेगी। इस संदर्भ में आईओसी के अध्यक्ष संजीव सिंह ने एक वीडियो संदेश में आश्वस्त किया कि देश में रसोई गैस की कोई कमी नहीं है।
रहे शहर के हर खबर से रुबरु , जुङे शहर और यहा के लोगो से , Subscribe करे Gorakhpur Regional News को , और पाये Gorakhpur Hindi News , Kushinagar News – , Deoria News & Maharajganj News के साथ ही Tech News , Movie News , International News , Educational News , Economical News , Job Postings अपने Smartphone पर ।
Prashant is a Professional Blogger, Having more than 5+ Years of Experience in Blogging, Content Writing and Digital Marketing, He is Founder of Udyog Mantra a Business Idea Blog & Business Growth Consultant.