गोरखपुर : गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज में एक अमानवीयता की घटना सामने आयी है । बुधवार को अपनी मां के इलाज के लिए मेडिकल कालेज पहुचे युवक को डॉक्टरों ने पीट दिया।
युवक का आरोप है कि डॉक्टरों ने उसकी मां को नहीं देखा, जिससे इलाज के अभाव में उनकी मौत हो गई।
युवक का नाम रोहित बताया जा रहा है, जो कि अपनी मां को लेकर संतकबीरनगर से बीआरडी मेडिकल कॉलेज आया था । वह मां को लेकर बीआरडी के ट्रामा सेंटर पहुंचा, जहां पर डॉक्टरों ने 14 नंबर वार्ड में जाने की बात कही। वार्ड नंबर 14 में पहुंचने के बाद उसने डॉक्टर से मां को देखने का निवेदन किया।
रोहित ने आरोप लगाते हुए कहा है कि डाक्टर ने 15 मिनट में आकर मरीज को देखने की बात कही थी, लेकिन घंटे भर बाद भी कोई नही आया ।
रोहित फिर जाकर जब डाक्टर से मरीज को देखने को कहा तो डाक्टर उसे अपशब्द कहने लगे। विरोध करने पर डॉक्टर ने उसकी पिटाई कर दी। साथ ही वहां मौजूद कर्मियों ने भी उसकी पिटाई कर दी ।
इस मामले मे बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गणेश कुमार का कहना है कि मारपीट के मामले की जानकारी नहीं मिली है । मामले की जांच कराई जाएगी। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Gorakhpur News




