Deoria News : मूर्ति विसर्जन के दौरान BJP विधायक की गाड़ी पर फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस

देवरिया: देवरिया जिले के सलेमपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के परानपुर गांव के पास सोमवार की शाम सलेमपुर भाजपा विधायक काली प्रसाद की गाड़ी पर किसी ने फायरिंग कर दिया।

फायरिंग होने से विधायक की गाड़ी का पीछे का शीशा टूट गया। बता दे कि विधायक बाल-बाल बच गए है, वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

विधायक काली प्रसाद सोमवार की शाम करीब 7 बजे बहोरदास गांव में भाजपा कार्यकर्ता के घर गए थे।

Whatsapp Channel
Telegram channel

उधर से लौटते समय भरौली – सलेमपुर मार्ग पर बरसीपार गांव के पास सामने से आ रहे मूर्ति विसर्जन के जुलूस को जैसे ही विधायक की गाड़ी ने क्रास किया तभी किसी ने पीछे से गाड़ी पर फायरिंग कर दी।

BJP Vidhayak

इस घटना में विधायक की गाड़ी का पीछे का शीशा टूटा, घटना में विधायक व उनके साथ मौजूद किसी को भी चोट नहीं आई है।

विधायक ने गाड़ी पर फायरिंग की सूचना तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे सीओ यस त्रिपाठी और कोतवाल नवीन कुमार मिश्र मामले की जांच में जुटे हैं।

पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्र ने मौके पर जांच किया तथा फोरेंसिक टीम गाड़ी पर हमले से जुड़े छानबीन कर रही है। साथ ही पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, इसकी पुष्टि पुलिस अधीक्षक ने खुद किया है।

Deoria News

Leave a Comment

Whatsapp Channel
Telegram channel