SSC CHSL Form 2020 – SSC ( Staff Selection Commission ) यानि की कर्मचारी चयन आयोग ने आज कम्बाइंड हायर सेकेंड्री लेवेल एक्जाम CHSL ( Combined Higher Secondary ( 10 + 2 ) Level Exam ) के 2020 भर्ती के लिए आवेदन लेना शुरु कर दिया है ।
अगर आप एक छात्र या फिर छात्रा है और Sarkari Naukri करने के इच्छुक है तो आप SSC CHSL Form 2020 भर कर Sarkari Naukri Exam दे सकते है ।
इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 3 दिसम्बर से SSC Official Website पर जाकर अपना SSC CHSL Form 2020 भर सकते है , इसके लिए उन्हे ssc.nic.in पर विजिट करना होगा ।
Whatsapp Channel |
Telegram channel |
अगर आप आवेदन भरना चाहते तो देर ना करे क्युकि ये आवेदन प्रक्रिया 3 दिसम्बर से शुरु होगी और 10 जनवरी तक चलेगी ।
इसके आवेदन के लिए Staff Selection Commission ( SSC ) ने Stage 1 Exam का आयोजन 16 से 27 मार्च 2020 तक रखा है , इस पद के लिए 12वी पास युवा आवेदन कर सकते है ।
जितने भी उम्मीदवार इस बार आवेदन करेंगे उन्हे पहले Stage मे Computer Based Exam देना होगा ।
SSC CHSL 2020 Recruitment POST
Table of Contents
- लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC – Lower Division Clerk) / जूनियर सचिवालय असिस्टेंट (JSA – Junior Secretariat Assistant )
- डाक सहायक (Post Assistant) / सॉर्टिंग असिस्टेंट (Sorting Assistant)
- डाटा एंट्री ऑपरेटर (Data Entry Operator)
- डाटा एंट्री ऑपरेटर (Data Entry Operator Grade ‘A’)
Age Limit ( आयु सिमा )
इन पदो पर आवेदन करने के लिए आपकी आयु यानि की Age Limit रखी गयी है जो की 18 से 27 के बिच रखी गयी है । अगर आप इस आयु की कटेगरी मे आते है तो आप बेझिझ्क SSC CHSL Form 2020 का आवेदन भर सकते है ।
SSC CHSL 2020 Application Fee
SSC के इस आवेदन के लिए बहुत ही न्युंतम Application Fee रखा गया है , जो की कुछ इस प्रकार है ।
- General / OBC – 100 RS.
- SC / ST / PH – 0 RS.
- All Category Female Candidate – 0 RS.
आप इस Application Exam Fee को Online Debit Card , Credit Card , Net Banking या फिर Offline Challan Mode से भी जमा कर सकते है ।
SSC CHSL Form 2020 Important Dates
- आवेदन शुरु – ( Application Begin ) – 03/12/2019
- आवेदन की आखिरी तिथी ( Application Close ) – 10/01/2020
- शुल्क जमा करने की आखिरी तिथी ( Application Fee Payment Last Date ) – 10/01/2020
- कंप्यूटर की परीक्षा (पेपर 1) – 16 March – 27 March 2020
- कंप्यूटर की परीक्षा (पेपर 2 ) – 28 June 2020
SSC CHSL 2020 PayScale
- Lower Division Clerk / Junior Secretariat Assistant – Salary ( 5200 – 20200 ) , Grade Pay – 1900
- Post Assistant / Sorting Assistant – Salary ( 5200 – 20200 ) , Grade Pay – 2400
- Data Entry Operator – Salary ( 5200 – 20200 ) , Grade Pay – 2400
- Data Entry Operator Grade ‘A’ – Salary ( 5200 – 20200 ) , Grade Pay – 2400
अगर आप इसके इच्छुक है और साथ ही योग्य है तो आप ये आवेदन कर सकते है ।
पाइये Education News , Sarkari Naukri , Sarkari Result News अपने फोन पर , निचे दिये Add to Home Button पर क्लिक करे
गोरखपुर रीजनल न्यूज़ के प्रमुख सम्पादक हैं, इन्होने अपना ग्रेजुएशन BCA (IT) से किया, इसके साथ ही वे MBA (Business Analytics) से पोस्ट ग्रेजुएट भी है, 2017 से अब तक वे इस पोर्टल पर फाउंटर और सम्पादक के रुप में कार्यरत है। यह गोरखपुर मंडल के सभी जिलो का लोकप्रिय न्यूज़ साइट है । जहा प्रतिदिन लाखो लोग साइट पर विजिट करते है ।