गोरखपुर राशन कार्ड लिस्ट | Gorakhpur Ration Card List

You Can Rate this Post 5 Star post

इस आर्टिक्ल में हम आपको बतायेंगे कि आप गोरखपुर राशन कार्ड लिस्ट कैसे देख सकते हैं । हमारे वेबसाइट पर गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज और देवरिया से सम्बंधित बहुत सारी जानकारी आपको मिल जायेंगे ।

हमारी कोशिस रहती है कि गोरखपुर मंडल के लोगो तक हर जानकारी पहुच सके, अगर आप Gorakhpur Ration Card List (गोरखपुर राशन कार्ड सूची) देखना चाहते हैं तो यह बहुत आसान प्रक्रिया है ।

बहुत सारे लोग Gorakhpur Ration Card List कैसे देखे इस बात के लिए परेशान करते है, अगर आप अपना या फिर अपने परिवार का नाम राशन कार्ड लिस्ट में देखना चाहते हैं तो आप निचे दिए गये स्टेप्स को फालो कर सकते हैं ।

गोरखपुर राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखे?

गोरखपुर राशन कार्ड लिस्ट देखने की प्रक्रिया हमने निचे बताया है, अगर आप गोरखपुर के रहने वाले हैं तो आप न्किहे दिए प्रक्रिया के अनुसार गोरखपुर राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं ।

UP Ration Card List | Check Name Online @ fcs.up.gov.in

अगर आप भी जानना चाहते हैं की उत्तर प्रदेश राशन कार्ड सूची में आपका नाम है या नहीं तो नीये गये स्टेप्स को फलो करें ।

Steps to Check UP Ration Card List Online

  • सबसे पहले आपको NFSA या फिर FCS के Official Website पर जाना होगा ।
  • इसके बाद आपके सामने उत्तर प्रदेश के जिलो की लिस्ट खुल जायेगी, इस लिस्ट में से आपको अपना जिला चुनना होगा ।
UP  New Ration Card List
  • जिला चुनने के बाद आपके सामने आपके टाउन और ब्लाक की लिस्ट खुल जायेगा जिसमें से आपको अपना टाउन या फिर ब्लाक चुनना होगा ।
Gorakhpur Ration Card List
  • अब आपके सामने आपके एरिया के सभी राशन दुकानदारो के नाम दिखाई दे रहे होंगे, आपको उनमें से अपने राशन दुकानदार को चुनना होगा ।
Uttar Pradesh Ration Card List
  • अब आपके सामने आपके गांव या फिर वार्ड का राशन कार्ड लिस्ट खुल जायेगा । आपको उस लिस्ट में से अपना नाम खोजना होगा और अपने Ration Card Number पर क्लिक करना होगा ।
UP Ration Card List
  • जैसे ही आप राशन कार्ड नम्बर पर क्लिक करेंगे आपके सामने आपके परिवार का राशन कार्ड लिस्ट खुल जायेगा ।
  • अब आप इसे चाहे तो डाउनलोड या फिर प्रिंट भी कर सकते हैं ।

अब आपको पता तो चल ही गया होगा कि राशन कार्ड लिस्ट में नाम खोजना कितना आसान है । अब आप इस प्रोसेस को फालो कर अपना या फिर किसी का भी नाम राशन कार्ड लिस्ट में देख सकते हैं ।

Search Name in UP Ration Card List | यूपी राशन कार्ड सूची में नाम कैसे खोजें

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट में नाम सर्च करना बेहद आसान है, इसके लिए आप उपर दिये गये प्रोसेस को फालो कर अपना नाम राशन कार्ड लिस्ट में आसानी से खोज सकते हैं ।

हमारा यह आर्टिकल लिखने का सिर्फ एक ही मक्सद है कि आपको राशन कार्ड लिस्ट देखने में कोई दिक्क्त ना हो और आप आसानी से यूपी राशन कार्ड लिस्ट में नाम देख सके ।

How to Apply for New Ration Card in Uttar Pradesh

UP Ration Card Apply Online की प्रक्रिया बेहद आसान है, इसके लिए आपको अपने नजदिकी सहज जन सेवा केंद्र या फिर CSC Center पर जाना होगा, वहा आपको यूपी राशन कार्ड एप्लिकेशन फार्म भरकर देना होगा, उस फार्म के अनुआर सहज या फिर CSC वाला आपका राशन कार्ड आनलाइन कर देगा ।

यूपी राशन कार्ड आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक पासबुक
  • आय प्रमाण पत्र
  • बिजली का बिल
  • गैस कनेक्शन
  • आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी हो ।

UP Ration Card

योजना का नामयूपी राशन कार्ड
किसके द्वारा लॉन्च किया गयाउत्तर प्रदेश सरकार
विभागखाद्य और सुरक्षा विभाग
लाभार्थीराज्य के सभी गरीब परिवार
योजना का नामयूपी राशन कार्ड
वेबसाइटhttps://fcs.up.gov.in
https://nfsa.up.gov.in/Food/citizen/Default.aspx
UP Ration Card

ऊत्तर प्रदेश के किन जिलो के लोग राशन कार्ड लिस्ट देख सकते हैं

Gorakhpur,Kushinagar,Deoria,Maharajganj,Prayagraj(Allahabad),Moradabad,Ghaziabad,Azamgarh,Lucknow,KanpurNagar,Jaunpur,Sitapur,Bareilly,Agra,Muzaffarnagar,Hardoi,Kheri,Sultanpur,Bijnor,Budaun,Varanasi,Aligarh,Ghazipur,Bulandshahar,Bahraich,Saharanpur,Meerut.Gonda,RaeBareli,Barabanki,Ballia,Pratapgarh,Unnao,Shahjahanpur,Fatehpur,SiddharthNagar,Mathura,Firozabad,Mirzapur,Faizabad,Basti,AmbedkarNagar,Rampur,Mau,Balrampur,Pilibhit,Jhansi,Chandauli,Farrukhabad,Mainpuri,Sonbhadra,JyotibaPhuleNagar,Banda,RamabaiNagar,Etah,SantKabirNagar,Jalaun,Kannauj,GautamBuddhaNagar,Kaushambi,Etawah,SantRavidasNagar,MahamayaNagar, KanshiramNagar,Auraiya,Baghpat,Lalitpur,Shrawasti,Hamirpur,Chitrakoot,Mahoba Ration Card List

FAQ’s Related to UP Ration Card List

उत्तर प्रदेश की राशन कार्ड लिस्ट कैसेे देखे ?

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट देखने के लिए आप http://fcs.up.nic.in पर विजिट करे ।

यूपी राशन कार्ड से सम्बंधित कोई भी शिकायत कहाँ दर्ज करें ?

1967 या 18001800150 पर शिकायत दर्ज करें 

राशन कार्ड को जारी करने वाली संस्था कौन सी है ?

NFSA और FCS.

Tags : Gorakhpur Ration Card, Gorakhpur ration card list, Gorakhpur Ration Card List, गोरखपुर राशन कार्ड लिस्ट, गोरखपुर राशन कार्ड, Uttar Pradesh Ration Card, Uttar Pradesh ration card List, UP Ration card, UP Ration Card list, UP Ration Card 2021, Maharajganj Ration Card List, Kushinagar Ration Card List, Deoria Ration Card List.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *