अब गोरखपुर में कोरोना जांच के लिए लगेंगे 1500 रुपए

गोरखपुर : कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रभावित गोरखपुर के लोगो को कोरोना जांच के लिए अपनी जेब ढीली करनी होगी । बीआरडी गोरखपुर मेडिकल कालेज मे अब तक यह जांच मुफ्त मे होता था संक्रमित व्यक्ति से कोरोना जांच के लिए पैसे नही लिये जाते है लेकिन अब संक्रमित व्यक्ति को जांच के लिए 1500 रुपए देने होंगे ।

बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में अप्रैल से ही कोरोना संक्रमण की जांच हो रही है। माइक्रोबायोलॉजी विभाग के अलावा रिजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर (आरएमआरसी) मे जांच होती है। दोनों सेंटर मिलाकर अब तक करीब 70,000 सैम्पल की जांच हो चुकी है।

बता दे कि कोरोना के लिए शासन ने नए निर्देश जारी किए हैं, अब मेडिकल कालेज में कोरोना का फ्री में जांच नहीं हो सकेगी। अब कोरोना जांच के लिए लोगों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी। प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को पत्र लिखकर निर्देशित किया है कि इस जांच के एवज में बतौर यूजर चार्जेज 1500 रुपए लें।

बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गणेश कुमार ने बताया कि अंत्योदय एवं गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले मरीजों की जांच फ्री में होगी। अन्य मरीजों को जांच के लिए शासन द्वारा तय यूजर चार्ज देना पड़ेगा। शासन ने इसको लेकर नई गाइडलाइन जारी कर दी है।

 

Gorakhpur News

Gorakhpur

गोरखपुर न्यूज़

Leave a Comment