भारत मे एक बार फिर 47 चीनी ऐप्स बैन , पकड़ी गयी चीनी कंपनियों की चालाकी

भारत सरकार ने कुछ दिन पहले ही 59 चीनी कंपनियों के मोबाइल एप्स को देश मे बैन कर गुगल प्ले स्टोर से हटा दिया था, भारत सरकार ने एक बार फिर से कुछ 47 अन्य चीनी ऐप्स बैन करने का फैसला किया है ।

मिली जानकारी के अनुसार ये ऐप्स कुछ समय पहले बैन किए गए ऐप्स के क्लोन के तौर पर काम कर रहे है। सरकार ने इससे पहले 59 ऐप्स बैन किए थे , ये सभी एप्स उसके ही क्लोन कापी है ।

सरकार के सूत्रों के मुताबिक 250 ऐसे चीनी ऐप्स हैं जिन्हें नेशनल सिक्योरिटी के वॉयलेशन को लेकर जांच की जा सकती है ।

रिपोर्ट के मुताबिक़ इस बार 200 से ज़्यादा ऐप्स की लिस्ट बनाई जा रही है जिनमें पबजी और अली एक्सप्रेस जैसे पॉपुलर ऐप्स हैं ।

रिपोर्ट के मुताबिक ये ऐप्स चीन के साथ कथित तौर पर डेटा शेयर कर रहे हैं और इस वजह से सरकारी एजेंसियां इनका रिव्यू कर रही हैं। फिलहाल सरकार की तरफ से नए ऐप्स बैन को लेकर कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है ।

Leave a Comment