सोनू सूद की मदद से दौड़ पायेगी गोरखपुर की बेटी प्रज्ञा, कहा बहन आपको अपाहिज कैसे होने देते

You Can Rate this Post 5 Star post

गोरखपुर : कोरोना काल मे लाकडाउन के दौरान मजदुरो को उनके घर पहुचाने वाले महान कलाकार सोनू सूद एक बार फिर गोरखपुर की बहन के सपनों का नायक बन कर सामने आए हैं ।

गोरखपुर के शाहपुर क्षेत्र की प्रज्ञा मिश्रा के ट्वीट कर फिल्म स्टार से जब अपने टुटे पैरो के ईलाज के लिए मदद मांगी तो सोनू सूद ने कहा कि बहन आपको अपाहिज कैसे होने देते, उन्होने कहा कि जल्द ही ही गाँव में दौड़ती हुई दिखोगी

बता दें कि गोरखपुर के शाहपुर क्षेत्र की रहने वाली प्रज्ञा मिश्रा के पिता एक मंदिर में पुजारी हैं। कोरोना महामारी के बीच लॉकडाउन के चलते घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं चल रही है। ऐसे में  प्रज्ञा के एक्सीडेंट ने परिवार को और परेशानी में डाल दिया।

प्रज्ञा ने पिछले दिनों ट्वीट करके सोनू सूद को टैग करते हुए मदद मांगी थी। प्रज्ञा ने लिखा था  कि, ‘सर मुझे आपकी मदद चाहिए, कृपया मेरी मदद करें, मैंने आपसे कई बार मदद के लिए अनुरोध किया है। आर्थिक रूप से मदद करके मुझे बचाएं।’

इसका रिप्लाई करते हुए सोनू सूद ने लिखा, ‘डॉक्टर से बात की है। अपनी यात्रा को भी आगे बढ़ाया है। सर्जरी अगले सप्ताह होगी।’

फिर प्रज्ञा ने लिखा की माँ कहती थी धरती पर कहीं भगवान हैं.. आज पता चला सच में धरती पर @SonuSood (भगवान्) हैं । आपकी वजह से मैं अपाहिज होने से बच गई , जब सभी रिश्तेदारों ने मुह मोड़ लिया तब आप सहारा बने सोनू भईया । मेरे पास आपको धन्यवाद देने के लिए शब्द नहीं हैं। मुझे आप ही ने नई जिंदगी दी है।

जिसके बाद सोनू सूद ने लिखा कि ‘अपाहिज कैसे होने देते आपको बहन। जल्द ही गांव में दौड़ती हुई दिखोगी।

ट्रेन से दिल्ली रवाना हुई प्रज्ञा

बता दे कि प्रज्ञा मंगलवार को गोरखनाथ एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए रवाना हो गईं। उनके साथ पिता भी गए हैं। उनकी आंखों में उम्मीद की चमक साफ दिख रही थी। सोनू सूद की टीम प्रज्ञा के संपर्क में है। दिल्ली के नामी सर्जन के परामर्श के बाद ऑपरेशन की तारीख तय होगी।

Gorakhpur News

Gorakhpur

गोरखपुर न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *