BRD मेडिकल कॉलेज को मिली दो नई मशीने, जांच की क्षमता बढ़ी

BRD मेडिकल कॉलेज को मिली दो नई मशीने, जांच की क्षमता बढ़ी, BRD मेडिकल कॉलेज में कोरोना जांच के बहुत ज्यादा नमूने जांच के लिए आ रहे है , लेकिन अभी तक रोजाना 250 सैम्पल की जांच हो पाती है।

BRD मेडिकल कालेज मे दो नई रीयल टाइम पॉलिमर चेन रियेक्शन मशीन ( RTPCR ) लगने से अब रोजाना 500 सैम्पल की जांच हो पायेगी । इन दो मशीनो के कारण अब BRD मेडिकल कालेज मे कोरोना जांच की क्षमता बढ़ जायेगी ।

गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में कोरोना की जांच वायरल डायग्नोस्टिक रिसर्च लैब ( VDRL ) में होती है। इसका संचालन BRD का माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग और रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर ( RMRC ) कर रहा है।

Whatsapp Channel
Telegram channel

मेडिकल कॉलेज के इस लैब में RTPCR से जांच होती है। आपको बता दे , शुरुवात मे लगभग 80 टेस्ट ही रोज हो पाते थे। लेकिन जैसे-जैसे कोरोना फैलता गया , गोरखपुर-बस्ती मंडल के जिलों से आने वाले नमूनों की संख्या काफी बढ़ गई और जांच की प्रक्रिया धिरे हो हो गयी थी , लगभग 15 दिन पहले इस मशीन में नई तकनीक की डाई लगा दी गई, इससे इसकी क्षमता प्रतिदिन लगभग 250 जांच की हो गई।

BHU बनारस के सैम्प्ल की जांच भी गोरखपुर मे

आपको बता दे कि BHU मेडिकल कॉलेज में टेस्ट करने वाले डॉक्टर्स का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद से बनारस का भी टेस्ट अब BRD मेडिकल कॉलेज में ही किया जा रहा है। ऐसे में मेडिकल कॉलेज में इतने सारे सैम्पल का जांच करना समस्या बन गया है , लेकिन मेडिकल कॉलेज में नई मशीने आने से जांच आसानी से हो सकेंगे ।

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य गणेश कुमार बताया कि दो आरटीपीसीआर मशीनें आ गई हैं। एक-दो दिन में उनसे भी जांच शुरू हो जाएगी, अब रोज पांच सौ जांचें हो सकेंगी। आने वाले दिनों में इन मशीनों में नई तकनीक की डाई लगाकर इनकी क्षमता बढ़ाई जाएगी, तब रोज लगभग 750 जांचें संभव हो सकेंगी। दो बायोसेफ्टी कैबिनेट भी जल्द ही मिलने वाले हैं।


News Title :- BRD मेडिकल कॉलेज को मिली दो नई मशीने, जांच की क्षमता बढ़ी

रहे शहर के हर खबर से रुबरु , जुङे शहर और यहा के लोगो से , Subscribe करे Gorakhpur Regional News को , और पाये Gorakhpur Hindi News , Kushinagar News – , Deoria News & Maharajganj News के साथ ही Tech News , Movie News , International News , Educational News , Economical News , Job Postings अपने Smartphone पर । आप हमसे फेसबुक पर जुङ सकते है साथ ही ट्विटर पर फालो भी कर सकते है ।

Leave a Comment

Whatsapp Channel
Telegram channel