सीएम योगी ने दिया आदेश, कोरोना अस्पतालों में हो बेहतर व्यवस्था

CM Yogi

उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी कोविड अस्पतालों मे बढ़िया चिकित्सा व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश जारी किए हैं ।

उन्होंने कहा है कि मरीजों की संख्या के अनुसार अस्पतालों में अतिरिक्त चिकित्साकर्मियों की तैनाती भी की जाए । इसके साथ ही एल-2 और एल-3 कोविड अस्पतालों में बेड्स की संख्या भी बढ़ाई जाएं ।

बता दे कि मुख्यमंत्री सोमवार को उच्च स्तरीय बैठक में अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिए कि निजी मेडिकल काॅलेजों में कोविड चिकित्सालयों की की माॅनिटरिंग के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा एक नियंत्रक अधिकारी नामित किया जाए।

बता दे कि कानपुर नगर तथा लखनऊ में कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित करने तथा चिकित्सा व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के कार्यों में सम्बन्धित जिलाधिकारी को सहयोग के लिए  विशेष सचिव स्तर के दो-दो अधिकारी तैनात किए जाएं।

इसके अलावा वाराणसी, प्रयागराज, बरेली, गोरखपुर तथा बहराइच में भी सम्बन्धित जिलाधिकारी को सहयोग को विशेष सचिव स्तर का एक अधिकारी तैनात किया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सभी प्रयास जारी रखे जाएं। कोरोना वायरस से जनता को सुरक्षित रखने के लिए जनता को निरन्तर जागरूक किया जाए। मास्क के अनिवार्य उपयोग, दो गज की दूरी बनाए रखने के सम्बन्ध में आमजन को लगातार जागरूक किया जाए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!