अगर आपको भी लगता है कि गर्मी में कोरोना का अ‍सर होगा कम तो जाने सच्चाई

अगर आपको भी लगता है कि गर्मी में कोरोना का अ‍सर होगा कम तो आइये हम आपको इस बात की सच्चाई से रुबरू कराते है , कोरोना वायरस पुरी दुनिया मे तेजी से फैल रहा है इस वायरस की वजह से पुरी दुनिया मे 22 लाख से भी ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके है ।

एक बात तो आप सब ने सुनी ही होगी ” गर्मी में कोरोना मर जायेगा ” । क्या कोरोना वायरस पर गर्मी का असर होगा ? , क्या मौसम के तापमान बढ़ने पर खत्म होगा कोरोना वायरस ? इस चिज को लेकर काफी दिनो से रिसर्च चल रहा था , लेकिन इस रिसर्च का अब नतीजा आ गया है ।

फ्रांस की एक्स-मर्सिल यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने रिसर्च कर बताया कि कोरोना वायरस 92 डिग्री सेल्सियस तक का तापमान सहने की क्षमता रखता है । इतने तापमान तक कोरोना वायरस ज़िंदा रह सकता है । इससे ज़्यादा होने पर ही उसके ख़त्म होने की कुछ संभावना बनती है ।

आपको बता दे ,कोरोना वायरस का ख़तरा इस कदर है कि वैज्ञानिकों ने इस वायरस का सैंपल तो काफी समय पहले ही ले लिए थे । लेकिन इतने दिनों तक वायरस के इनएक्टिव ( Inactive ) होने का इंतज़ार किया । एक्टिव ( Active) वायरस पर टेस्ट करने का ज़ोखिम नहीं लिया गया |

तो इस रिसर्च के अनुसार कोरोना वायरस 92 डिग्री सेल्सियस तक का तापमान सह सकता है ।


News Title : – अगर आपको भी लगता है कि गर्मी में कोरोना का अ‍सर होगा कम तो जाने सच्चाई


रहे शहर के हर खबर से रुबरु , जुङे शहर और यहा के लोगो से , Subscribe करे Gorakhpur Regional News को , और पाये Gorakhpur Hindi News , Kushinagar News – , Deoria News & Maharajganj News के साथ ही Tech News , Movie News , International News , Educational News , Economical News , Job Postings अपने Smartphone पर ।

फेसबुक पर जुङे

ट्विटर पर फालो करे

Leave a Comment