गोरखपुर के 26 निजी अस्पतालों में अब होगी कोरोना की मुफ्त जांच

गोरखपुर : गोरखपुर जिले मे कोरोना वायरस का बढ़ता हुआ संक्रमण देखते हुवे स्वास्थ्य विभाग ने प्राइवेट अस्पतालों में एंटीजन किट से मुफ्त जांच कराने का फैसला किया है। इसके लिए प्राइवेट अस्पतालों को मुफ्त में एंटीजन किट मुहैया कराया जाएगा। शहर के 26 अस्पतालों को इसके लिए चुना गया है।संक्रमित मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। गोरखपुर के 26 अस्पतालों पर एंटीजन किट से मरीजों की जांच कराने का फैसला किया है। अस्पताल यह जांच फ्री में करेंगे।स्वास्थ्य विभाग ने 26 निजी अस्पतालों के लैब टेक्नीशियनों को ट्रेनिंग देने का फैसला किया है। यह ट्रेनिंग शुक्रवार को होगी। स्वास्थ्य विभाग एंटीजन किट शर्तों के साथ निजी अस्पतालों को दे रहा है। विभाग ने साफ कर दिया कि संक्रमित की सूचना फौरन विभाग को दी जाएगी। इसमें कोई लापरवाही नहीं होगी। एंटीजन किट से जांच पूरी तरफ फ्री होगी। इस जांच के लिए मरीजों से कोई रकम नहीं ली जाएगी।देखे अस्पतालो की लिस्ट
  1. न्यू उदय मेडिकल सेंटर, गांधी गली
  2. पल्स हॉस्पिटल, छात्र संघ चौराहा
  3. जगदीश हॉस्पिटल, नहर रोड, आजाद चौक
  4. शीतला केयर सेंटर, काली मंदिर
  5. राज नर्सिंग होम, दुर्गाबाड़ी रोड
  6. गर्ग हास्पिटल, गांधी नगर
  7. लाइफ केयर हॉस्पिटल, दाउदपुर
  8. पार्क हॉस्पिटल, हनुमान मंदिर रोड बेतियाहाता
  9. प्राइड हॉस्पिटल, रुस्तमपुर क्रॉसिंग, बेतियाहाता
  10. खेतान मल्टीस्पेशियलिटी एंड मेडिकल रिसर्च सेंटर, विकासनगर
  11. फातिमा हॉस्पिटल, पादरी बाजार
  12. एमएम नर्सिंग होम, बेतियाहाता
  13. टाइमनियर हॉस्पिटल, मोहद्दीपुर
  14. अन्नपूर्णा चाइल्ड एंड मैटर्निटी क्लीनिक, उर्दू बाजार
  15. वरदायिनी हॉस्पिटल, तारामंडल रोड
  16. स्वास्तिक मैरीगोल्ड हॉस्पिटल, राजेंद्रनगर
  17. बुद्धा हॉस्पिटल, पार्क रोड, सिविल लाइंस
  18. आदित्य यूरोलॉजी एंड मैटर्निटी होम, राजेंद्र नगर
  19. शिव राधिका मेमोरियल हॉस्पिटल, हुमायूंपुर दक्षिणी
  20. ग्रीनलैण्ड हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, करीमनगर
  21. स्पंदन हॉस्पिटल, राप्तीनगर फेज-2, चरगांवा
  22. जीवनज्योति हॉस्पिटल एंड मेडिकल रिसर्च सेंटर, जटेपुर दक्षिणी
  23. नांगलिया हॉस्पिटल, अलहदादपुर
  24. शांभवी हॉस्पिटल, पार्क रोड, सिविल लाइंस
  25. मृत्युंजय हॉस्पिटल, खोवामंडी गली, सिनेमा रोड
  26. दुर्गावती हॉस्पिटल, अम्बेडकर चौक, बड़हलगंज
Gorakhpur NewsGorakhpur गोरखपुर न्यूज़

Leave a Comment

Whatsapp Channel
Telegram channel