गोरखपुर में आज मिले 137 कोरोना मरीज़, संक्रमितो की संख्या 2300 के करीब

You Can Rate this Post 5 Star post

गोरखपुर : गोरखपुर जिले मे कोरोना वायरस का कहर घटने का नाम नही ले रहा है, जिले मे कोरोना संक्रमितो की संख्या मे प्रतिदिन बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है । आज यानि 1 अगस्त शुनिवार देर शाम को आयी कोरोना जांच रिपोर्ट मे जिले मे 137 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये है ।

इन पाजिटिव मरीजो के मिलने के बाद जिले मे कुल संक्रमितो की सख्या 2262 हो गयी है ।

कोरोना का संक्रमण जिले मे बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है । 24 घन्टे में एक नई मौत के साथ मृतकों की संख्या 52 हो गई हैं ।

आज मिले मरीजो मे :-

सदर-76

  • पी०टी०एस०गो0-03,
  • झरना टोला-01,
  • रोडवेज- 08,
  • रेवले चिकित्सालय-04,
  • तारामण्डल-08,
  • खुनीपुर-01,
  • राप्ती नगर-01.
  • सूरजकुण्ड-08,
  • माया बाजार-03,
  • हुमायूंपुर उत्तरी-05,
  • हड़हवा फाटक-01,
  • रामगढ़ ताल-02,
  • जटेपुर उत्तरी-01.
  • लाजपत नगर-01,
  • पुराना गोरखपुर-01,
  • अशोक नगर-01,
  • रामनगर-02,
  • आवास विकास कालोनी-02,
  • कुड़ाघाट-02,
  • अलहदादपुर – 02,
  • कान्हाबाग-01,
  • इन्दिरा नगर-01,
  • फुलवरिया-01,
  • बसंतपुर-01.
  • असुरन-01,
  • दुर्गा चौक-01,
  • बशारतपुर-02,
  • साहबगंज-01,
  • सुमेर सागर-01,
  • सिविल लाइन-01,
  • मिया बाजार-01,
  • एयरफोर्स-01.
  • बेतियाहाता-01,
  • भेड़ियागढ़ – 01,
  • बिछिया -01,
  • गोरखनाथ क्षेत्र-01,
  • दाउपुर-02

 

भटहट-02

  • महुआ शुक्ल-01,
  • जैनपुर-01

चरगांवा-10

  • पादरी बाजार-03,
  • सेमरा-01,
  • आवास विकास-01,
  • जंगल धूषण-01,
  • मोहरीपुर-01,
  • BRD Medical College -03

चौरीचौरा-01 ( डुमरीखास )

गोला-01

कौड़ीराम-08

  • कौड़ीराम-06,
  • बासुडीहा-01,
  • रानीपुर-01

खजनी-01

खोराबार-07

  • रानीडीहा-01,
  • दिव्यनगर-01,
  • महेवा-01,
  • डांगी पार-01,
  • नन्दानगर – 02,
  • सेमरादेवी प्रसाद-01

पिपराईच-12

  • पिपराईच-01,
  • मुण्डेरी-01,
  • ताजपिपरा चौराहा-01,
  • वार्ड नं. 12- 01,
  • वार्ड नं. 8- 03,
  • सोनबरसा बाजार-01,
  • वार्ड नं. 2-01,
  • वार्ड नं. 6- 01,
  • वार्ड नं. 4 -01,
  • वार्ड नं. 10-01

पिपरौली-01 ( महावीर छपरा )

सहजनवां-05 ( भरवल माफी )

सरदारनगर-01 ( शिवापुर )

उरूवा-02

  • मसिडिया-01,
  • बढ़यापार-01

अन्य-10

इन मरीजो के मिलने के बाद अब जिले मे संक्रमितो की संख्या 2262 हो गयी है, जिसमें से 934 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और 52 मरीजों की मौत हो चुकी है, साथ ही फिलहाल मे 1276 पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है ।

Gorakhpur News

Gorakhpur

गोरखपुर न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *