गोरखपुर में दीपावली की रात वैल्यू प्लस शोरुम में आग लगने से लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

गोरखपुर: गोरखपुर शहर के तारामंडल में सेल टैक्स आफिस के पास स्थित इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के शोरूम वैल्यू प्लस में दीपावल की रात भीषण आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया ।

वहा आस-पास के लोगो ने शोरुम से धुंआ निकलता देख शोरुम के ऊपरी मंजिल पर रहने वाले शोरुम मालिक राजेश गुप्ता को इसकी खबर दी।

शोरुम मालिक द्वारा कंट्रोल रूम में फोन करने पर एसपी सिटी, सीएफओ दमकल की छह गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंच गए।

आग के विकराल होने पर शोरूम के ऊपरी मंजिल पर रहने शोरुम मालिक के परिवार को सीढ़ी के सहारे नीचे उतारा गया। सीएफओ डीके सिंह ने बताया कि शार्ट सर्किट से शो रूम में आग लगने की बात सामने आयी है ।

बता दे कि शोरुम के मालिक के बताने के अनुसार आग की चपेट में आने से 90 लाख रुपये कीमत के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर राख हुई है ।

इस हादसे मे पुलिस द्वारा परिवार के सभी लोगो को रेस्क्यू कर बचा लिया गया है, शॉर्ट सर्किट से शोरूम में आग लगने की बात सामने आई है, जांच की जा रही है।

Gorakhpur News

Leave a Comment