फिल्मी स्टाइल मे 20 लाख की प्याज चोरी ,जाने पुरा मामला

गोरखपुर :  जहा प्याज के बढ़ी कीमतों से पुरा देश हैरान – परेशान है वही एक चौकाने वाली खबर सामने आ रही है , यह एक चोरी की खबर है । अगर आप इस पुरे मामले को गौर से देखते है तो आप भी कहेंगे सही मे गजब की चोरी हुई है ।

यह पुरा मामला 20 लाख के प्याज चोरी का है , पुलिस के अनुसार नासिक के व्यापारी प्रेमचंद्र ने एक जावेद नामक ट्रासपोर्टर से नासिक से गोरखपुर के लिए ट्र्क पर प्याज लोड करवाया । जिस ट्र्क पर प्याज लदा था उसका नम्बर MP 09 HH 8318 बताया जा रहा है , यह ट्र्क नासिक से 20 लाख का प्याज लेकर गोरखपुर के लिए रवाना हुवा , लेकिन ट्र्क समय से गोरखपुर नही पहुचा ।

इस पर व्यापारी से पुलिस से इसकी शिकायत की जाच मे प्याज का पता तो नही चला लेकिन खाली ट्र्क शिवपुरी मे मिल गया ।

Whatsapp Channel
Telegram channel

व्यापारी ने शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल से इसकी शिकायत कर शिवपुरी के एक व्यापारी के खिलाफ प्याज चोरी का मामला दर्ज करने की अनुरोध की है ।

शिवपुरी के मंडी व्यापारी संघ के मोहम्मद इरशाद का कहना है कि वे इस नासिक के प्याज व्यापारी की मदद करने की कोशिश कर रहे है , जिन लोगो ने यह काम किया है उनकी तालाश मे पुलिस की मदद कर रहे है ।

Gorakhpur hindi news – Onion Price

हमारे देश की केंद्र और राज्य सरकारो के काफी उपाय के बाद भी प्याज के दाम मे कोई कमी या गिरावट नही आयी है । शहर गोरखपुर मे प्याज के भाव 100 रुपये से लेकर 120 रुपये प्रति किलो के भाव मिल रहा है । वही दिल्ली एनसीआर मे 70 – 100 रुपये प्र्ती किलो और मध्य प्रदेश मे 100 रुपये किलो ।

आजकल प्याज को लेकर हर जगह चर्चा है , आज तक आपने महंगी समानो की चोरी सुनी होगी लेकिन आज प्याज की चोरी भी देख ली ।

Leave a Comment

Whatsapp Channel
Telegram channel