गोरखपुर : जहा प्याज के बढ़ी कीमतों से पुरा देश हैरान – परेशान है वही एक चौकाने वाली खबर सामने आ रही है , यह एक चोरी की खबर है । अगर आप इस पुरे मामले को गौर से देखते है तो आप भी कहेंगे सही मे गजब की चोरी हुई है ।
यह पुरा मामला 20 लाख के प्याज चोरी का है , पुलिस के अनुसार नासिक के व्यापारी प्रेमचंद्र ने एक जावेद नामक ट्रासपोर्टर से नासिक से गोरखपुर के लिए ट्र्क पर प्याज लोड करवाया । जिस ट्र्क पर प्याज लदा था उसका नम्बर MP 09 HH 8318 बताया जा रहा है , यह ट्र्क नासिक से 20 लाख का प्याज लेकर गोरखपुर के लिए रवाना हुवा , लेकिन ट्र्क समय से गोरखपुर नही पहुचा ।
इस पर व्यापारी से पुलिस से इसकी शिकायत की जाच मे प्याज का पता तो नही चला लेकिन खाली ट्र्क शिवपुरी मे मिल गया ।
Whatsapp Channel |
Telegram channel |
व्यापारी ने शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल से इसकी शिकायत कर शिवपुरी के एक व्यापारी के खिलाफ प्याज चोरी का मामला दर्ज करने की अनुरोध की है ।
शिवपुरी के मंडी व्यापारी संघ के मोहम्मद इरशाद का कहना है कि वे इस नासिक के प्याज व्यापारी की मदद करने की कोशिश कर रहे है , जिन लोगो ने यह काम किया है उनकी तालाश मे पुलिस की मदद कर रहे है ।
Gorakhpur hindi news – Onion Price
हमारे देश की केंद्र और राज्य सरकारो के काफी उपाय के बाद भी प्याज के दाम मे कोई कमी या गिरावट नही आयी है । शहर गोरखपुर मे प्याज के भाव 100 रुपये से लेकर 120 रुपये प्रति किलो के भाव मिल रहा है । वही दिल्ली एनसीआर मे 70 – 100 रुपये प्र्ती किलो और मध्य प्रदेश मे 100 रुपये किलो ।
आजकल प्याज को लेकर हर जगह चर्चा है , आज तक आपने महंगी समानो की चोरी सुनी होगी लेकिन आज प्याज की चोरी भी देख ली ।
Shivpuri, Madhya Pradesh: A truck on the way from Nashik to Gorakhpur carrying onions worth Rs 20 lakh went missing. Prem Chand Shukla, businessman from Nashik filed complaint against the Shivpuri based transporter today. pic.twitter.com/dfJGXglmbp
— ANI (@ANI) November 28, 2019
गोरखपुर रीजनल न्यूज़ के प्रमुख सम्पादक हैं, इन्होने अपना ग्रेजुएशन BCA (IT) से किया, इसके साथ ही वे MBA (Business Analytics) से पोस्ट ग्रेजुएट भी है, 2017 से अब तक वे इस पोर्टल पर फाउंटर और सम्पादक के रुप में कार्यरत है। यह गोरखपुर मंडल के सभी जिलो का लोकप्रिय न्यूज़ साइट है । जहा प्रतिदिन लाखो लोग साइट पर विजिट करते है ।