गोरखपुर : गोरखपुर जिले मे लगातार चेन स्नेचिंग की पांच वारदात को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को कैंपियरगंज पुलिस ने सोमवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया ।
बता दे कि इन आरोपितों के पास से पुलिस को सोने की चार चेन, चोरी की बाइक, तमंचा व 10 हजार नगद बरामद हुए। लूटी गई चेन को बदमाश पीपीगंज के सर्राफ को बेचते थे जिसकी तलाश पुलिस कर रही है ।
गोरखपुर एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने मिडिया से बात-चित के दौरान बताया कि बाइक सवार बदमाशों ने एक माह के भीतर शाहपुर, कैंपियरगंज, गुलरिहा, चिलुआताल व गोरखनाथ क्षेत्र में महिलाओं की चेन लूटकर सनसनी फैला दी थी। क्राइम ब्रांच के साथ ही स्थानीय थाने की पुलिस भी बदमाशों की तलाश में जुटी थी ।
Whatsapp Channel |
Telegram channel |
घटनास्थल के पास लगे सीसी टीवी कैमरे की जांच करने पर बदमाशो की फुटेज मिली, उस फुटेज से तैयार कराए गए फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था। जिसके बाद बदमाशों ने लूट करना बंद कर दिया।
फुटेज की मदद से उनकी पहचान चिलुआताल थाना क्षेत्र के प्रतापपुर निवासी मोनू भारती, पीपीगंज के भगवानपुर निवासी विष्णु कुमार और कैंपियरगंज के नूरुद्दीन चक निवासी नागेंद्र चौहान के रूप में हुई।
गोरखपुर रीजनल न्यूज़ के प्रमुख सम्पादक हैं, इन्होने अपना ग्रेजुएशन BCA (IT) से किया, इसके साथ ही वे MBA (Business Analytics) से पोस्ट ग्रेजुएट भी है, 2017 से अब तक वे इस पोर्टल पर फाउंटर और सम्पादक के रुप में कार्यरत है। यह गोरखपुर मंडल के सभी जिलो का लोकप्रिय न्यूज़ साइट है । जहा प्रतिदिन लाखो लोग साइट पर विजिट करते है ।