गोरखपुर में सोने की चेन लूटने की घटना को अंजाम देने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

गोरखपुर : गोरखपुर जिले मे लगातार चेन स्नेचिंग की पांच वारदात को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को कैंपियरगंज पुलिस ने सोमवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया ।

बता दे कि इन आरोपितों के पास से पुलिस को सोने की चार चेन, चोरी की बाइक, तमंचा व 10 हजार नगद बरामद हुए। लूटी गई चेन को बदमाश पीपीगंज के सर्राफ को बेचते थे जिसकी तलाश पुलिस कर रही है ।

गोरखपुर एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने मिडिया से बात-चित के दौरान बताया कि बाइक सवार बदमाशों ने एक माह के भीतर शाहपुर, कैंपियरगंज, गुलरिहा, चिलुआताल व गोरखनाथ क्षेत्र में महिलाओं की चेन लूटकर सनसनी फैला दी थी। क्राइम ब्रांच के साथ ही स्‍थानीय थाने की पुलिस भी बदमाशों की तलाश में जुटी थी ।

घटनास्‍थल के पास लगे सीसी टीवी कैमरे की जांच करने पर बदमाशो की फुटेज मिली, उस फुटेज से तैयार कराए गए फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था। जिसके बाद बदमाशों ने लूट करना बंद कर दिया।

फुटेज की मदद से उनकी पहचान चिलुआताल थाना क्षेत्र के प्रतापपुर निवासी मोनू भारती, पीपीगंज के भगवानपुर निवासी विष्णु कुमार और कैंपियरगंज के नूरुद्दीन चक निवासी नागेंद्र चौहान के रूप में हुई। 

Leave a Comment