गोरखपुर मे आज मिले 235 नए कोरोना मरीज, संक्रमितो की संख्या 3800 के पार

प्रभात सिंह

Updated on:

Gorakhpur News Corona Positive
गोरखपुर : गोरखपुर जिले मे कोरोना वायरस का कहर घटने का नाम नही ले रहा है, जिले मे कोरोना संक्रमितो की संख्या मे प्रतिदिन बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है । आज यानि 10 अगस्त सोमवार देर शाम को आयी कोरोना जांच रिपोर्ट मे जिले मे 235 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये है ।इन पाजिटिव मरीजो के मिलने के बाद जिले मे कुल संक्रमितो की सख्या 3879 हो गयी है ।इन मरीजो के मिलने के बाद अब जिले मे संक्रमितो की संख्या 3879 हो गयी है, जिसमें से 1019 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैंऔर 69 मरीजों की मौत हो चुकी है, साथ ही फिलहाल मे 1835 एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है । साथ ही होम आइसोलेशन मे 956 मरीज है ।आज मिले मरीजो मे :-सदर-134
  • तुर्कमानपुर-01,
  • अलीनगर-01,
  • तारामण्डल-02,
  • मोहद्दीपुर-02,
  • बसन्तपुर-01.
  • DFO कार्यालय-01,
  • सिन्धी कालोनी-01.
  • आर्य नगर-01.
  • रसूलपुर-01,
  • माधोपुर-01,
  • मिर्जापुर-03.
  • रेलवे चिकित्सालय-01.
  • ट्रांसपोर्ट नगर-03,
  • असुरन-01,
  • कोतवाली- 01.
  • हुमायूंपुर 05
  • शिवपुर -01,
  • बिछिया-02,
  • बिलासपुर-09,
  • बशारतपुर-06,
  • रामदत्तपुर-01,
  • राजनगर-01,
  • मिर्जापुर-02,
  • PAC कैम्प-23,
  • PMG ऑफिस – 01
  • शाहपुर 01,
  • दाउदपुर – 01,
  • रूस्तमपुर-02,
  • बक्शीपुर-02,
  • सैनिक विहार-01,
  • झरना टोला-04,
  • दुर्गाबाड़ी-01,
  • राप्ती नगर-01.
  • गोरखनाथ क्षेत्र-02,
  • सहारा स्टेट-01,
  • कैण्ट-01,
  • जिला चिकित्सालय-03.
  • CMO कार्यालय-01,
  • रेलवे कॉलोनी-03,
  • लच्छीपुर-01,
  • आजाद चौक-01,
  • वार्ड नं. 37-01,
  • गोलघर-01,
  • सिधारीपुर-01,
  • मुफ्तीपुर-02,
  • सदर-02.
  • बेतियाहाता-03,
  • सुमेर सागर- 01.
  • अली नगर-02,
  • चम्पा देवी पार्क-01,
  • घासी कटरा-01.
  • रायगंज-02,
  • जाफरा बाजार-03,
  • सूरजकुण्ड-03,
  • तिवारीपुर-01.
  • राजेन्द्र नगर-02,
  • निकट बुद्ध विहार-1,
  • गोविंदपुर-01,
  • 10 नं. बोरिंग-01,
  • पैडलेगंज-01,
  • जय प्रकाश नगर-01,
  • मियां बाजार-01,
  • तुर्कमानपुर-01,
  • शास्त्रीपुरम-01,
  • रेती चौक-02

ग्रामिण एरिया से मरीजो की लिस्ट 

बांसगांव-01भटहट-06
  • जैनपुर-1,
  • पोखरभिंडा-02,
  • ताज पिपरा-01,
  • सहरसा-01,
  • हाफिज नगर-01
कैम्पियरगंज-14
  • नेतवर बाजार-01,
  • पीपीगंज-08,
  • भगवानपुर-02,
  • जंगल बिहुली-01,
  • चौमुखा-02
चरगांवा-12
  • BRD -03,
  • पादरी बाजार-06,
  • हरसेवकपुर-03,
  • जंगल धूषण-01
मुंडेरा बाजार, चौरीचौरा-01गोला-06
  • बेवारी-01,
  • शिवपुर-01,
  • तहसील गोला-02,
  • बेदौली-02
खोराबार-12
  • थाना खोराबार-02,
  • सूबा बाजार-04,
  • दिव्यनगर- 01,
  • जंगल सिकरी 01,
  • खोराबार-01,
  • सिंघडिया-02,
  • एयर फोर्स हास्पिटल एरिया-01
पिपराईच-16
  • वार्ड नं 08 – 04,
  • वार्ड नं 02 – 03.
  • वार्ड नं 09 – 01,
  • वार्ड नं. 4 – 03,
  • वार्ड नं. 6-02,
  • महुआखुर्द – 03
पिपरौली-06
  • नौसड़-01,
  • महावीर छपरा-02,
  • नगवा जैतपुर-01,
  • भौवापार-01,
  • पिपरौली-01
सहजनवां-03
  • बघेरा-01,
  • सहजनवां-02
सोनबरसा बुजुर्ग, सरदार नगर-01उरूवा-02
  • अरांव जगदीश-01,
  • बारीगांव-01
अन्य-21Gorakhpur NewsGorakhpur गोरखपुर न्यूज़
Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment