गोरखपुर मे आज मिले 239 नए कोरोना मरीज, संक्रमितो की संख्या 3600 के पार

प्रभात सिंह

Updated on:

Gorakhpur Corona Patient Updates
गोरखपुर : गोरखपुर जिले मे कोरोना वायरस का कहर घटने का नाम नही ले रहा है, जिले मे कोरोना संक्रमितो की संख्या मे प्रतिदिन बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है । आज यानि 9 अगस्त रविवार देर शाम को आयी कोरोना जांच रिपोर्ट मे जिले मे 239 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये है ।इन पाजिटिव मरीजो के मिलने के बाद जिले मे कुल संक्रमितो की सख्या 3644 हो गयी है ।इन मरीजो के मिलने के बाद अब जिले मे संक्रमितो की संख्या 3644 हो गयी है, जिसमें से1015 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैंऔर 68 मरीजों की मौत हो चुकी है, साथ ही फिलहाल मे 1710 एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है । साथ ही होम आइसोलेशन मे 851 मरीज है ।आज मिले मरीजो मे :-सदर-136 (
  • कूड़ाघाट-04,
  • झरना टोला-01,
  • शाहपुर-05,
  • विकास नगर- 05
  • तिवारीपुर 04,
  • बिछिया-08,
  • प्रधान डाकघर-03.
  • जनप्रिय विहार कॉलोनी-01.
  • हुमायूंपुर-05.
  • दीवान बाजार-05,
  • जटाशंकर-01,
  • संजीव गुलाटी हॉस्पिटल-03,
  • रेलवे चिकित्सालय-03,
  • राजेन्द्र नगर पश्चिमी-02,
  • नन्दानगर-01
  • रोडवेज – 03,
  • रमदत्तपुर-02,
  • सूरजकुण्ड-03,
  • आर0टी0ओ0 कार्यालय-04,
  • मिर्जापुर-01,
  • निकट जेपी हास्पिटल-01,
  • सदर-01.
  • विस्तार नगर-01,
  • डेयरी कॉलोनी 01,
  • बिलंदपुर-03,
  • नीना थापा रोड-01.
  • पुलिस लाइन-01.
  • डी0एफ0ओ0 कैम्पस-01.
  • स्पोर्टस कॉलेज-06,
  • अस्थायी जेल-03,
  • रामजानकी नगर-01,
  • खूनीपुर-01,
  • मोहद्दीपुर-03,
  • बैंक रोड-01.
  • रुस्तमपुर-01,
  • अलहदादपुर-01.
  • शिवपुर न्यू कॉलोनी-02.
  • जटेपुर-03,
  • राप्ती नगर -02,
  • मिर्जापुर – 03.
  • गंगा नगर-01.
  • अकबरगंज-01,
  • वार्ड नं063-01,
  • घासी कटरा 01,
  • पुर्दिलपुर- 02,
  • गोरखनाथ 02,
  • बशारतपुर-05.
  • बसन्तपुर-03,
  • तारामण्डल-02,
  • असुरन-01,
  • कलेक्ट्रेट परिसर-01.
  • छोटे काजीपुर-01,
  • शास्त्रीपुरम-01,
  • पार्क रोड 01,
  • साहबगंज-01.
  • पाण्डेय कॉलोनी-01.
  • राजघाट-02
  • सहारा स्टेट-01.
  • बेतियाहाता-04.
  • इस्माइलपुर-01
  • गीता वाटिका-02
बांसगांव-03
  • बगही-01,
  • वार्ड नं 011-01.
  • बांसगांव-01
बड़हलगंज-11
  • बड़हलगंज-09,
  • चिल्लूपार-02
भटहट-06
  • भटहट-01,
  • बरवा-01,
  • पिपरी-03,
  • तरकुलही-01
बरही, ब्रह्मपुर-01चौमुखा, कैम्पियरगंज-01चरगांवा-14
  • बी0आर0डी0-02,
  • खुटहन-01,
  • पादरी बाजार-05,
  • तिनकोनिया नं02-02,
  • मोहरीपुर-01,
  • महापौर-01.
  • रेल विहार-01,
  • चिलुआताल-01
गगहा-01बनकटा, गोला-01कौड़ीराम-15
  • मंलाव-01,
  • हरैया-01,
  • गजपुर-02.
  • बहावन पोखर 01,
  • तिवारी नगवा 01,
  • डबरपार-01,
  • कौड़ीराम-08
खजनी-01खोराबार-04
  • कुसुम्ही-01.
  • खोराबार-03
पिपराईच-15
  • ताजपिपरा-01.
  • वार्ड नं 04-01.
  • बनरही-08,
  • बधरिया-01,
  • पिपराईच 04
पिपरौली-07
  • गीडा-01,
  • नौसड़-02,
  • पिपरौली-03,
  • जैतपुर-01
सहजनवां-01सरदारनगर-05
  • मिर्जवा बाबू-01,
  • डुमरी खुर्द-01,
  • सरदारनगर-01,
  • चौरीचौरा-02
उरूवा-02
  • चवरिया बुजुर्ग-01.
  • उरूवा-01
अन्य-15Gorakhpur NewsGorakhpur गोरखपुर न्यूज़
Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment