गोरखपुर मे आज मिले 275 नए कोरोना मरीज, संक्रमितो की संख्या 4700 के करिब

गोरखपुर : गोरखपुर जिले मे कोरोना वायरस का कहर घटने का नाम नही ले रहा है, जिले मे कोरोना संक्रमितो की संख्या मे प्रतिदिन बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है । आज यानि 13 अगस्त गुरुवार देर शाम को आयी कोरोना जांच रिपोर्ट मे जिले मे 275 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये है ।

इन पाजिटिव मरीजो के मिलने के बाद जिले मे कुल संक्रमितो की सख्या 4672 हो गयी है ।

इन मरीजो के मिलने के बाद अब जिले मे संक्रमितो की संख्या 4672 हो गयी है, जिसमें से 1046 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और 76 मरीजों की मौत हो चुकी है, साथ ही फिलहाल मे 2131 एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है । साथ ही होम आइसोलेशन मे 1419 मरीज है ।

Whatsapp Channel
Telegram channel

गोरखपुर जिले मे आज मिले मरीजो की लिस्ट, आज जिला प्रशासन से आज इसी तरह के लिस्ट जारी किये है । विस्तृत लिस्ट जारी नही की गयी है ।

सदर – 98

ब्रह्मपुर-01

बड़हलगंज-08

भटहट-12

कैम्पियरगंज-14

चरगांवा-13

चौरी चौरा -01

जंगल कौड़िया-33

खजनी-04

खोराबार-22

पिपराईच-11

पिपरौली-02

सहजनवां-08

सरदार नगर-19

उरूवा- 10

अन्य-19

Gorakhpur News

Gorakhpur

गोरखपुर न्यूज़

Leave a Comment

Whatsapp Channel
Telegram channel