गोरखपुर में आज फिर मिले 78 कोरोना मरीज़, संक्रमितो की संख्या 2000 के पार

गोरखपुर : गोरखपुर जिले मे कोरोना संक्रमितो की संख्या मे प्रतिदिन इजाफा देखने को मिल रहा है । आज यानि 30 जुलाई गुरुवार देर शाम को आयी कोरोना जांच रिपोर्ट मे जिले मे 78 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये है ।

इन पाजिटिव मरीजो के मिलने के बाद जिले मे कुल संक्रमितो की सख्या 2008 हो गयी है ।

कोरोना का संक्रमण जिले मे बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है । 24 घन्टे में दो नए मौत के साथ मृतकों की संख्या 48 हो गई हैं ।

Whatsapp Channel
Telegram channel

आज मिले मरीजो मे से :-

  • गोरखनाथ से 3 मरीज
  • मिर्जापुर से 2 मरीज
  • बशारतपुर से 3 मरीज
  • दिलेजाकपुर से 4 मरीज
  • गोलघर से 2 मरीज
  • रेलवे कॉलोनी से 1 मरीज
  • बेतियाहाता से 1 मरीज
  • पैडलेगंज से 1 मरीज
  • घासीकटरा से 1 मरीज
  • रसूलपुर से 2 मरीज
  • माधोपुर से 2 मरीज
  • शेखपुर से 2 मरीज
  • ए.च. एन. सिंह चौराहा से 1 मरीज
  • यादव टोला से 1 मरीज
  • शिवपुरी कॉलोनी से 1 मरीज
  • जफरा बाजार से 1 मरीज
  • राजघाट से 1 मरीज
  • मोहम्मदपुर से 1 मरीज
  • अलवापुर, तिवारीपुर से 4 मरीज
  • मोहद्दीपुर से 4 मरीज
  • झरना टोला से 3 मरीज
  • हांसुपुर से 2 मरीज
  • शाहपुर से 2 मरीज
  • विष्णुनगर से 2 मरीज
  • नंदानगर से 2 मरीज
  • BRD मेडिकल कालेज से 2 मरीज
  • नवापार से 2 मरीज
  • सुबाबाज़ार से 2 मरीज
  • अलीनगर से 1 मरीज
  • अस्करगंज से 1 मरीज
  • गल्ला मंडी से 1 मरीज
  • बिछिया से 1 मरीज
  • विष्णुपुरम से 1 मरीज
  • रामजानकी नगर से 1 मरीज
  • कूड़ाघाट से 1 मरीज
  • नियामत चक से 1 मरीज
  • माया बाजार से 1 मरीज
  • संगम चौक से 1 मरीज
  • महाराजगंज चारगाव से 1 मरीज
  • हरिहरपुर, बांसगाव से 1 मरीज
  • भगवानपुर, कैम्पियरगंज से 1 मरीज
  • मेहदिया, गगहा से 1 मरीज
  • डेमुसा, गगहा से 1 मरीज
  • कटघर, खजनी से 1 मरीज
  • रानीडीहा से 1 मरीज
  • सहजनवा से 1 मरीज
  • सीकरीगंज से 1 मरीज
  • अन्य 4 मरीज

 

इन मरीजो के मिलने के बाद अब जिले मे संक्रमितो की संख्या 2008 हो गयी है, जिसमें से 904 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और 48 मरीजों की मौत हो चुकी है, साथ ही फिलहाल मे 1056 पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है ।

 

Gorakhpur News

Gorakhpur

गोरखपुर न्यूज़

Leave a Comment

Whatsapp Channel
Telegram channel