गोरखपुर मे आज मिले 141 कोरोना मरीज, संक्रमितो की संख्या 2600 के पार

गोरखपुर

गोरखपुर : गोरखपुर जिले मे कोरोना वायरस का कहर घटने का नाम नही ले रहा है, जिले मे कोरोना संक्रमितो की संख्या मे प्रतिदिन बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है । आज यानि 3 अगस्त सोमवार देर शाम को आयी कोरोना जांच रिपोर्ट मे जिले मे 141 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये है ।

इन पाजिटिव मरीजो के मिलने के बाद जिले मे कुल संक्रमितो की सख्या 2619 हो गयी है ।

कोरोना का संक्रमण जिले मे बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है । 24 घन्टे में पांच नई मौत के साथ मृतकों की संख्या 59 हो गई हैं ।

इन मरीजो के मिलने के बाद अब जिले मे संक्रमितो की संख्या 2619 हो गयी है, जिसमें से 951 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और 59 मरीजों की मौत हो चुकी है, साथ ही फिलहाल मे 1609 पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है ।

आज मिले मरीजो मे :-

सदर-90

  • बसन्तपुर-03,
  • हुमायूंपुर उत्तरी – 08
  • अस्थाई कारागार-03,
  • बशारतपुर-08,
  • गोरखनाथ-02,
  • जगरनाथपुर-09,
  • रोडवेज-04,
  • सदर 02
  • कैण्ट-01,
  • कलेक्ट्रेट परिसर-03,
  • रेलवे गोरखपुर-02,
  • धर्मशाला-01,
  • कूडाघाट-03.
  • घोष कम्पनी-02,
  • बिछिया-07,
  • जटेपुर उत्तरी-03,
  • तारामंडल-01
  • बरगदवा -01,
  • विष्णुपुर-01.
  • माधोपुर-02.
  • शाहपुर-01.
  • आर्य नगर-02
  • जनप्रिय विहार कालोनी-03.
  • विकास नगर-01,
  • झारखंडी-02,
  • रामगढ़ ताल- 1,
  • लच्छीपुर – 1,
  • सौदागर मोहल्ला- 01.
  • आजाद चौक-01,
  • लाल डिग्गी 04,
  • नरें बुजुर्ग-01.
  • दाउदपुर-01
  • झरना टोला-01,
  • साकेतपुरी-01.
  • सिविल लाईन-01,
  • रूस्तमपुर-02

भटहट, गुलहरीया – 1

चरगांवा-15

  • BRD -07
  • चरगांवा-01,
  • सेमरा नं. 1 -01,
  • मानीराम-01.
  • पादरी बाजार-04,
  • शिवपुर -01

गोला-05

  • अतर्रा-01.
  • गोला-03.
  • वार्ड नं. 5- 01

कौड़ीराम, मलाव – 01.

खजनी, उनवल खास – 01

खोराबार, नन्दानगर-01

पाली- टिकरिया – 01

पिपराईच-03

  • वार्ड नं. 8- 01.
  • वार्ड नं. 12- 01,
  • वार्ड नं. 6 -01

पिपरौली-12

  • गीडा-02,
  • भीटी-05,
  • नेवास-05

सरदारनगर, चौरी-चौरा – 01

सहजनवां-01

अन्य-09

Leave a Comment

error: Content is protected !!