गोरखपुर के इन रास्तो पर आज और कल नही जा सकेंगे आप, जाने वजह : Gorakhpur News

Gorakhpur News

गोरखपुर: गोरखपुर में छठ पर्व को देखते हुए महिलाओं के साथ ही श्रद्धालुओं को जाम से बचाने के लिए शहर के यातायात में बदलाव किया गया है।

20 नवंबर को शाम 3:00 से 6:00 बजे तक और 21 नवंबर को सुबह 3:00 से 10:00 बजे तक सभी तरह के वाहनों को परिवर्तित मार्ग से भेजा जाएगा।

बता दे कि शहर के कई मार्गों पर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।

Whatsapp Channel
Telegram channel

सुरक्षा-व्‍यवस्‍था में तीन हजार पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगी है, एसडीआरएफ व एनडीआरएफ के जवान घाट पर मुस्‍तैद रहेंगे।

देखे किन-किन रास्तो पर होगा प्रतिबंध

  • गोरखनाथ ओवरब्रिज होते हुए गोरखनाथ बाजार और गोरखनाथ मंदिर की ओर
  • गोरखनाथ ओवरब्रिज के नीचे रेलवे क्रासिंग से गोरखनाथ बाजार एवं गोरखनाथ मंदिर की ओर
  • गंगेज चौराहा से हुमॉयूपुर ओवर ब्रिज/हुमॉयूपुर चौराहा से जगेसर पासी चौराहा और यहां से गोरखनाथ मंदिर की ओर
  • कौड़ियहवा मोड़ तिराहा से गोरखनाथ मंदिर की ओर
  • अमर उजाला तिराहा से टीपी नगर चौराहा की तरफ भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
  • नौसड़ तिराहा से टीपी नगर चौराहा की तरफ भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
  • हाबर्ट बंधा तिराहा से हनुमानगढ़ी/ तकिया घाट एवं पुरानी मछली मंडी की ओर
  • लाल डिग्गी से पुरानी मछली मंडी होते हुए बंधे की ओर
  • मिर्जापुर चौराहा से बंधे की तरफ
  • सूरजकुंड रेलवे क्रसिंग से मान सरोवर सूरजकुंड की ओर

शहर व देहात क्षेत्र के सभी घाटों, तालाबों और पोखरों को पहले ही चिह्नित कर लिया गया है। इनकी सुरक्षा में तीन हजार से अधिक पुलिस व पीएसी के जवान तैनात किए जाएंगे। श्रद्धालुओं को असुविधा से बचाने के लिए कुछ मार्गों पर यातायात में भी बदलाव किया गया है।

जोगेंद्र कुमार, एसएसपी गोरखपुर

Gorakhpur News

Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment