गोरखपुर में होटल व्‍यवसायी ने फंदे से लटक कर दे दी जान, जाने क्या है पुरा मामला : Gorakhpur News

गोरखपुर: गोरखपुर में मंगलवार को होटल व्‍यवसायी के खुदकुशी करने का मामला सामने आया है, मृतक की पहचान संजय मल्ल के रूप में हुई है।

मृतक का शव जेमिनी अपार्टमेंट मे उनके फ्लैट में फंदे से लटकता मिला। संजय रेलवे स्‍टेशन रोड पर किराए पर एक होटल (कैलाश होटल) का संचालन करते थे। 

सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, परिवार के लोग भी कुछ बोलने से इन्कार कर रहे हैं।

Whatsapp Channel
Telegram channel

संजय की खुदकुशी की खबर सुनकर उनके परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है, बता दे कि संजय का गोरखपुर के रामजानकी नगर में अपना निजी मकान है इसके बावजूद वह शहर मे किराये पर फ्लेट लेकर क्यु रह रहे थे इस बारे मे कुछ पता नही चल रहा है ।

शाहपुर के राम जानकी नगर में रहने वाले संजय मल्ल प्रॉपर्टी डीलिंग भी करते थे। मेडिकल कॉलेज रोड पर स्थित जैमिनी अपार्टमेंट में संजय का फ्लैट था।

दो दिन से वह फ्लैट के अंदर ही थे। बाहर न निकलने पर सोसायटी के लोगों को संदेह हुआ तो मंगलवार की दोपहर में पुलिस को बुलाकर दरवाजा तोड़ा। बेडरूम में पंखे की कुंडी से बंधी साड़ी के सहारे संजय का शव लटक रहा था।

पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्ट्म के लिए भेज दिया है ।

अधिक जानकारी मिलने पर खबर को अपडेट किया जायेगा ।

Gorakhpur News

Leave a Comment

Whatsapp Channel
Telegram channel