लखनऊ से गोरखपुर फ्लाइट या फिर गोरखपुर से लखनऊ फ्लाइट से यात्रा करने वाले लोगो के लिए अच्छी खबर सामने आयी है । लखनऊ और गोरखपुर के लिए एयर इंडिया की विमान सेवा 25 अक्टूबर से शुरू हो रही है ।
बता दे कि गोरखपुर से नई दिल्ली जाने वाला एयर इंडिया का 72 सीट वाला विमान ही लखनऊ के लिए भी उड़ान भरेगा ।
पहले यह फ्लाइट 4 जुलाई 2020 को शुरु होने वाली थी, लेकिन किसी वजह से यह फ्लाइट शुरु नही हो सकी ।
Whatsapp Channel |
Telegram channel |
अब 25 अक्टूबर से नए शेड्यूल के अनुसार लखनऊ जाने वाली फ्लाइट गोरखपुर से दोपहर 2:30 बजे उड़ान भरेगी और एक घंटे में 3:30 बजे लखनऊ पहुंचेगी, फिर 4.30 बजे लखनऊ से गोरखपुर आएगा।
करीब एक घंटे के अंतराल के बाद फिर वही विमान 5.30 बजे नई दिल्ली के लिए भी उड़ान भरेगा।
लखनऊ से गोरखपुर का किराया कितना होगा?
क्षेत्रीय उड़ान स्कीम के तहत लखनऊ का किराया 2500 रुपये निर्धारित रहेगा। क्युकि उड्डयन मंत्रालय ने जब क्षेत्रीय उड़ानों का एलान किया था तो किराया 2500 रुपये घंटे तय किया था।
गोरखपुर से लखनऊ के फ्लाइट का समय क्या होगा?
फ्लाइट गोरखपुर से दोपहर 2:30 बजे उड़ान भरेगी और एक घंटे में 3:30 बजे लखनऊ पहुंचेगी ।
Lucknow to Gorakhpur Direct Flight
गोरखपुर रीजनल न्यूज़ के प्रमुख सम्पादक हैं, इन्होने अपना ग्रेजुएशन BCA (IT) से किया, इसके साथ ही वे MBA (Business Analytics) से पोस्ट ग्रेजुएट भी है, 2017 से अब तक वे इस पोर्टल पर फाउंटर और सम्पादक के रुप में कार्यरत है। यह गोरखपुर मंडल के सभी जिलो का लोकप्रिय न्यूज़ साइट है । जहा प्रतिदिन लाखो लोग साइट पर विजिट करते है ।