कोहरे के कारण अनियंत्रित होकर पलटी बस , चार घायल

प्रभात सिंह

Updated on:

Maharajganj Bus Accident

महराजगंज – महराजगंज जिले मे मंगलवार सुबह एक बस हादसा हुवा जिसमे चार लोग घायल हो गये । यह हादसा गोरखपुर – सोनौली मार्ग करिब सुबह 8 बजे हुवा । ( Maharajganj Accident )

सुबह मे कोहरा घना होने के वजह से यह हादसा हुवा है । तेज रफतार बस ओवरब्रिज पर कोहरा होने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गयी ।

बताया जा रहा है कि हादसे के समय बस मे कुल आठ लोग मौजुद थे । जिसमे से चार लोगो घायल हुवे है , घायलो की हालत नाजुक है ।

Whatsapp Channel
Telegram channel

मौके पर पुलिस पहुचकर घायलो की मदद की , और उनहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर मे भर्ती कराया गया । अभी घायलो का इलाज जारी है ।

मौके पर मौजुद लोगो से पता चला की बस कंड्क्टर और ड्राइवर मौके पर ही फरार हो गये , अभी तक उनका कोई पता नही चला है ।

मिले जानकारी के अनुसार बस करिब आठ लोगो को नेपाल बाडर के पास स्थित सोनौली से लेकर लखनऊ को जा रही थी की महराजगंज जिले के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र मे पडने वाले ओवरब्रिज पर बस अनियंत्रित होकर पलट गयी और यह हादसा हो गया ।

Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment