महिला सप्लाई इंस्पेक्टर पर ग्रामिणो ने बोला हमला, गाड़ी को किया क्षतिग्रस्त

महराजगंज : निचलौल-महराजगंज मार्ग पर जगदौर गांव के पास जिला मुख्यालय पर ड्यूटी करने जा रहीं महिला सप्लाई इंस्पेक्टर की गाड़ी को रोक कर ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त कर दिया।

बता दे कि यह पुरा मामला निचलौल थाने के जगदौर गांव का है, शनिवार को जगदौर गांव के एक बच्चे की सड़क हादसे में मौत हो गयी । बच्चे के मौत से ग्रामिणो मे आक्रोश हैं।

इस आक्रोश मे ग्रामिणो ने महिला सप्लाई इंस्पेक्टर वंदना तिवारी की गाड़ी को रोक कर क्षतिग्रस्त कर दिया । पुलिस ने पहुचकर किसी तरह मामले को शांत कराया ।

बता दे कि जगदौर मे दो दिन पहले सङक हादसे मे एक बच्चे की मौत हो गई थी, दो दिन पहले ही इस मामले मे बाइक से हुए एक्सीडेंट का केस भी दर्ज है । जबकि ग्रामीणो को शक था कि यह हादसा महिला सप्लाई इंस्पेक्टर की कार से हुआ है, जिसके बाद उन्होने गाड़ी को आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया ।

इस मामले में सप्लाई इंस्पेक्टर वंदना तिवारी के तहरीर पर निचलौल पुलिस ने कमलेश निवासी जगदौर और अन्य 50 अज्ञात के विरुद्ध बलवा और गाड़ी क्षतिग्रस्त करने के आरोप में केस दर्ज किया है।

निर्भय कुमार सिंह, एसओ-निचलौल

Leave a Comment