महराजगंज – महाराजगंज जिले के घुघली थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है , घुघली थाना क्षेत्र के गांव बारीगाव के टोला पकडीहवा में एक गन्ने के खेत मे एक युवती का शव मिला है ।
गाव वालो के सुचना पर पुलिस ने पहुचकर शव को कब्जे मे ले लिया । युवती के सर और शरीर पर चोट के ऐसे निशान है , जैसे लग रहा है किसी धारदार हथियार से हमला किया गया हो । तहरीर देते हुवे युवती के पिता ने हत्यारो के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है ।
परिजनो के अनुसार युवती सुबह शौच के लिए घर से बाहर निकली थी , जब काफी देर बाद वह घर वापस नही आयी तो परिजनो ने उसे खोजना शुरू कर दिया , अभी परिजन पुलिस को सुचना देने का सोच ही रहे थे कि तब तक प्राइमरी स्कुल के बच्चे ने खेत मे उस शव को देखा और गाव वालो को यह बात बतायी और यह बात प्रधान तक पहुची तो उसने परिजनो के साथ पुलिस को भी सुचित किया ।
Whatsapp Channel |
Telegram channel |
उपनिरीक्षक मोहम्मद सुफियान ने कहा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता लगाया जा सकता है ।
गोरखपुर रीजनल न्यूज़ के प्रमुख सम्पादक हैं, इन्होने अपना ग्रेजुएशन BCA (IT) से किया, इसके साथ ही वे MBA (Business Analytics) से पोस्ट ग्रेजुएट भी है, 2017 से अब तक वे इस पोर्टल पर फाउंटर और सम्पादक के रुप में कार्यरत है। यह गोरखपुर मंडल के सभी जिलो का लोकप्रिय न्यूज़ साइट है । जहा प्रतिदिन लाखो लोग साइट पर विजिट करते है ।