महराजगंज के एसडीएम सदर कोरोना पॉजिटिव, चार कर्मचारी भी चपेट मे

प्रभात सिंह

Updated on:

महराजगंज के एसडीएम सदर

महराजगंज : महराजगंज के एसडीएम सदर कोरोना पॉजिटिव, महराजगंज में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है । रविवार देर शाम आयी जांच रिपोर्ट मे दस लोगों के संक्रमित मिलने से यहां हड़कंच मच गया है। मिली जानकारी के अनुसार एसडीएम और कलेक्ट्रेट की एक महिला समेत 4 कर्मचारियों की कोरोना पाजिटिव की पुष्टि हुई है ।

जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार ने एसडीएम आफिस सहित कलेक्ट्रेट को सील कराकर सैनेटाइज कराने का निर्देश दिया है। इन सभी कर्मचारीयो के सम्पर्क मे आने वाले लोगो को चिह्नित किया जा रहा है, सभी की जांच कराई जाएगी। 

आपको बता दे कि अब जिले में कुल कोरोना मामले 204 हो गए हैं। वही एक्टिव कोरोना के 50 केस हो गयें हैं तथा ठीक होकर डिस्चार्ज होने वालों की कुल संख्या 151 हो गई है।

Whatsapp Channel
Telegram channel

रविवार को मिली जांच रिपोर्ट में एसडीएम व कलक्ट्रेट के चार कर्मचारियों सहित दस लोग संक्रमित मिले हैं। इनमें दो पनियरा के स्वास्थ्य कर्मी हैं। सभी के संपर्क में आने वालों को चिह्नित किया जा रहा है। कलेक्ट्रेट व एसडीएम कार्यालय सील कराकर सैनेटाइज कराया जाएगा। कांटेक्ट ट्रेसिंग में आने पर मैं अपनी समेत अन्य स्टाफ की भी जांच कराऊंगा।
डॉ. उज्ज्वल कुमार, डीएम

अब तक कुल संक्रमित  204
ठीक हो चुके             151
अब तक मौत             03
एक्टिव केस               50

 

Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment