देवरिया : देवरिया जिले में तैनात पुलिसकर्मी के साथ तीन अन्य लोग कोरोना पॉजिटिव मिले है, शुक्रवार को आयी जांच रिपोर्ट मे रुद्रपुर कोतवाली में तैनात एक पुलिसकर्मी और सीएचसी रुद्रपुर की एक दाई भी कोरोना पाजिटिव मिली है । पुलिसकर्मी व दाई के संक्रमित मिलने से जिले में हड़कंप मच गया। इनके पाजिटिव मिलने के साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 141 हो गई है।
दोनों की संपर्क में रहे लोगों को चिन्हित कर उन्हें क्वारंटीन किया जा रहा है । पहला संक्रमित मिला सिपाही गाजीपुर जिले का रहने वाला है जो इस समय देवरिया जिले के रुद्रपुर कोतवाली मे तैनात है । दुसरी रुद्रपुर सीएचसी में प्राइवेट दाई का काम करने वाली एक महिला भी संक्रमित मिली है ।
तीसरी संक्रमित रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के गहिला दुधैला गांव की रहने वाली एक महिला तथा चौथा संक्रमित व्यक्ति मदनपुर का रहने वाला है। वह सऊदी अरब से एक जून को फ्लाइट से लखनऊ व वहां से बस पकड़ कर जिले मे आया था।
Whatsapp Channel |
Telegram channel |
इस तरह जिले मे कोरोना के अबतक कुल 141 मामले सामने आये है जिनमे 85 लोग ठीक होकर घर जा चुके है वही 3 लोगो की मौत हो चुकी है और अभी 53 मरीज सक्रिय है।
Prashant is a Professional Blogger, Having more than 5+ Years of Experience in Blogging, Content Writing and Digital Marketing, He is Founder of Udyog Mantra a Business Idea Blog & Business Growth Consultant.