गोरखपुर : रेलवे सुरक्षा विशेष बल (RPSF) को सोमवार को 546 नई महिला कान्सटेबल मिल गईं।
आज रेलवे सुरक्षा विशेष बल द्वितीय वाहिनी रजही कैंप गोरखपुर में आयोजित दीक्षांत परेड समारोह में प्रशिक्षु महिला कान्सटेबलो ने सेवा और सुरक्षा की शपथ ली।
43 वें बैच के परेड का निरीक्षण करने के बाद पूर्वोत्तर रेलवे के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त अतुल कुमार श्रीवास्तव ने महिला कान्सटेबलो का उत्साह बढ़ाते हुए उनके कर्तव्यों को याद दिलाया।
Whatsapp Channel |
Telegram channel |
साथ ही उन्होने कहा कि महिलाएं अपने कर्तव्यों से कभी पीछे नहीं हटती हैं। वह अपने जीवन के हर मोर्चे पर सफलता के साथ डटकर मुकाबला करती हैं। समाज में ही नहीं रेलवे सुरक्षा विशेष बल में भी महिलाओं का विशेष स्थान है।
परेड के दौरान महिला कान्सटेबलो का मनोबल और उत्साह से साफ पता चलता है कि वह रेलवे और उससे जुड़े लोगों तथा यात्रियों की सेवा के लिए तैयार हैं। किसी भी परिस्थिति में रेलवे सुरक्षा विशेष बल के मान को कम नहीं होने देंगी।
Prashant is a Professional Blogger, Having more than 5+ Years of Experience in Blogging, Content Writing and Digital Marketing, He is Founder of Udyog Mantra a Business Idea Blog & Business Growth Consultant.