गोरखपुर में दुकानों के खुलने के समय को लेकर रोस्टर मे बदलाव, यहा देखे

गोरखपुर : मंगलवार को गोरखपुर जिला प्रशासन ने रोस्टर में आंशिक बदलाव किया है। अब सप्ताह में तीन दिन शस्त्र की भी दुकानें खुलेंगी। साथ ही दुकानें सुबह 11 से शाम 6 बजे की बजाए सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक खुलेंगी।

पहले भी रविवार को लगभग सभी दुकानें बंद रहती थी इस बार भी इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। मिठाई की दुकानें, होटल-रेस्त्रां और ट्रेवेल एजेंसी को पहले रविवार को भी खोलने की छूट थी लेकिन नए रोस्टर के तहत अब ये भी रविवार के दिन भी बंद रहेंगे। सभी दुकानो के खुलने का समय रोस्टर मे मौजुद है ।

संशोधित रोस्टर

  • लाइसेंसी शस्त्र की दुकान सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक  सोमवार, बुधवार, शुक्रवार
  • स्टेशनरी 10 से 7 बजे, सोमवार, बुद्धवार, शुक्रवार
  • कृषि यंत्र-उपकरण, कीटनाशक, दवा-बीज भंडार व उवर्रक 10 से 7 बजे, सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार
  • सभी मकान निर्माण सामग्री, हार्डवेयर व फर्नीचर 08 से 04 बजे, सोमवार, बुद्धवार, शुक्रवार
  • आटो मोबाइल पार्ट, मोटर रिपेयर वर्कशाप 11 से 06 बजे, सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार
  • ड्राई क्लीनर्स 10 से 7 बजे, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार
  • रेडीमेड गारमेंट 10 से 7 बजे, सोमवार, बुद्धवार, शुक्रवार
  • बैट्री, टायर-ट्यूब शॉप 10 से 7 बजे, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार
  • चश्मा- मोबाइल शॉप व मरम्मत की दुकानें 10 से 7 बजे, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार
  • इलेक्ट्रानिक्स उपकरण, बर्तन, गैस चूल्हा शॉप व मरम्मत 10 से 7 बजे, सोमवार, बुधवार, शुक्रवार
  • प्रिटिंग प्रेस 10 से 7 बजे, सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार
  • कपड़ा, साड़ी, कटिंग क्लॉथ शॉप 10 से 7 बजे, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार
  • साइकिल, घड़ी 11 से 05 बजे, सोमवार, बुधवार, शुक्रवार
  • सजावट, गद्दा, हैंडलूम 10 से 7 बजे, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार
  • मछली-मीट, अंडा, दूध, (होम डिलीवरी) 07 से 06 बजे, सोमवार, मंगलवार, बुधवार,गुरुवार, शुक्रवार
  • राशन, कोरियर, पार्सल ( होम डिलीवरी) 07 से 07 बजे, सोमवार, मंगलवार, बुधवार,गुरुवार, शुक्रवार
  • मिठाई की दुकान, बेकरी (होम डिलीवरी) 07 से 07 बजे, सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार
  • आईस्क्रीम (होम डिलीवरी) 07 से 07 बजे, सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार
  • सैलून- ब्यूटी पार्लर सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार
  • ट्रेवल एजेंसी सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार
  • खेल परिसर-स्टेडियम सुबह 6 से 10, शाम 5 से सात बजे तक सोमवार, मंगलवार, बुधवार,गुरुवार, शुक्रवार
  • आभूषण (ज्वैलरी शॉप) 10 से 05 बजे, सोमवार, बुधवार, शुक्रवार
  • जूता, चप्पल, बैग 10 से 7 बजे, सोमवार, बुधवार, शुक्रवार
  • फोटो स्टूडियो, फोटो कॉपी, ऑन लाइन सेंटर 11 से 05 बजे, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार
  • स्पोर्ट शॉप, दर्जी 10 से 7 बजे, सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार
  • श्रृंगार, बिसाथा, गिफ्ट आइटम 10 से 7 बजे, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार

Gorakhpur News

Gorakhpur

गोरखपुर न्यूज़

Leave a Comment