एसपी ट्रैफिक चौराहे- चौराहे पर करते हैं वसूली – ऑटो चालकों ने कहा

गोरखपुर : एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा पर धन उगाही का आरोप लगा है । इस बात को लेकर सोमवार को गोरक्ष पूर्वांचल ऑटो आपरेटर एसोसिएशन के संयोजक शत्रुघ्न मिश्रा की अगुवाई में सदस्यों ने नगर विधायक डॉ. आरएमडी अग्रवाल का घेराव किया।

नगर विधायक डॉ. आरएमडी अग्रवाल को शहर प्रतेक चौराहे पर चल रहे वसुली के बारे मे जानकारी दिया , साथ ही चल रहे वसुली का रेट बताते हुवे उसे रोकने के लिए भी निवेदन किया । विधायक के घर पहुचे ऑटो चालकों की बात सुनने के बाद नगर विधायक ने एसएसपी डॉ. सुनील गुप्ता से बातचीत कर जांच कर कार्रवाई शुरु करने की बात कही ।

विधायक ने कहा कि वे नही जानते की आटो चालको द्वारा लगाया गया यह आरोप कितना सही है , लेकिन यह बात अगर सच है तो यह चिंता का बात है । विधायक ने कहा अगर इन लोगो का आरोप सही है तो कार्यवाही जरुर होनी चाहिये । ज्ञापन देकर ऑटो चालकों ने बताया कि एसपी ट्रैफिक अपने प्राइवेट लोगों से अवैध वसूली कराते हैं और ऑटो स्टैंड से प्रति ऑटो 20 से 40 रुपये लिए जाते हैं। प्रतिमाह 500 से 700 रुपये की वसूली होती है।

Whatsapp Channel
Telegram channel

आटो चालको का यह भी कहना है कि चालान के नाम पर उनसे अवैध वसुली की जाती है , नगर विधायक डॉ. आरएमडी अग्रवाल के कहने पर एसएसपी ने ऑटो चालकों को मंगलवार को ग्यारह बजे अपने कार्यालय पर बुलाया है। जिन लोगो ने विधायक के घर पहुचकर ज्ञापन दिया उनमे से प्रमुख है –  प्रमोद यादव, राकेश, सुनील दुबे, संतोष चौहान, प्रदीप कुमार, राजेश्वर गुप्ता, अजय कुमार, देवेंद्र गिरी ये सभी लोग मौजुद रहे ।

आरोप मे कितनी है सच्चाई

एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा को आपने रोड पर लोगो को डाटते – समझाते बहुतो बार देखा होगा । कई बार एसपी ट्रैफिक को लोगो को गुस्से से तो कई बार हेल्मेट देकर प्यार से ट्रैफिक नियमो का पालन करने के लिए समझाते देखे होंगे , लेकिन उन पर यह आरोप लगा है , देखते है इस बात मे कितनी सच्चाई है । सोशल मिडिया पर देखने को मिला है , आदित्य प्रकाश जी के चाहने वालो ने “सर हम सब आपके साथ है ” इस तरह का कमेट किया है ।

 

Leave a Comment

Whatsapp Channel
Telegram channel