राशन डिलर से परेशान ग्रामीणों ने कमिश्नर के काफिले को रोका , जानिए पुरा मामला

महराजगंज : महराजगंज जिले के सदर थाना क्षेत्र के ग्राम रेहांव के ग्रामीणों ने महराजगंज फरेंदा मार्ग पर चक्का जाम कर दिया । ग्रामीणों के अनुसार उनके गांव के सरकारी राशन विक्रेता हरिलाल समय से राशन नहीं देता है और बिना वजह के राशन मे कटौती करता है।

ग्रामीणों ने बताया कि इसकी शिकायत उन्होने सप्लाई इंस्पेक्टर और जिला पूर्ति अधिकारियों को भी दी थी लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई । बता दे कि इसके पहले कोटेदार को सस्पेंड किया गया था लेकिन पैसे के बल से वह कोटा दुबारा ले लिया है।

रेहांव के ग्रामीण कोटेदार के खिलाफ शिकायती पत्र लेकर कलेक्ट्रेट में डीएम से मिलने पहुंचे परन्तु डीएम कमिश्नर के साथ कही दौरे पर गये थे, डीएम के ना मिलने से ग्रामिण अभी कलेक्ट्रेट पुलिस चौकी के पास ही थे तभी कमिश्नर जयंत नार्लीकर की गाड़ी आती हुई दिखाई दी। इस पर ग्रामीणों ने बीच सड़क पर कमिश्नर की गाड़ी को घेर लिया। हंगामा होने पर उन्हें शिकायती पत्र सौंपा।

Whatsapp Channel
Telegram channel

ग्रामिणो ने अपने गांव के कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई के लिए कमिश्नर से मांग की है ।

 

Leave a Comment

Whatsapp Channel
Telegram channel