गोरखपुर : गोरखपुर मे कोरोना संक्रमित मरीजो की सख्या तेजी से बढ़ रही है जिसको देखते हुवे अब गोरखपुर में सरकारी अस्पताल के साथ ही प्राइवेट अस्पतालो में भी कोरोना संक्रमित मरीजो का इलाज होगा। इसके लिए गोरखपुर जिले में अब 10 निजी अस्पतालों को चुना गया है।
आपको बता दे कि इन दस अस्पतालो मे गोरखनाथ अस्पताल भी शामिल है, यह सभी अस्पताल स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में ही मरीजों का इलाज करेंगे।
जिले मे कोरोना वायरस संक्रमित मरीजो की सख्या मे तेजी आयी है, जिसको देखते हुवे प्रशासन सख्त हो गया है, प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। सरकारी अस्पतालों के साथ ही अब प्राइवेट अस्पतालों को कोरोना मरीजो के इलाज के लिए शामिल किया गया है। गोरखपुर शहर में 10 निजी अस्पतालों को कोविड-19 इलाज की मंजूरी शासन की ओर से दी गई है। इन अस्पतालों का उपयोग प्रशासन जरूरत पड़ने पर कभी भी कर सकता हैं।
किन-किन अस्पतालो को मिली मंजुरी
- गुरू श्री गोरखनाथ अस्पताल ।
- शाही ग्लोबल हॉस्पिटल ।
- पल्स हॉस्पिटल ।
- आर्यन हॉस्पिटल ।
- रचित हास्पिटल ।
- आनन्द लोक रिसर्च सेन्टर ।
- फातिमा हॉस्पिटल ।
- राणा हॉस्पिटल ।
- पूर्वांचल मेट्रो सिटी हॉस्पिटल ।
- होप सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल ।
रखना होगा विशेष ख्याल
Whatsapp Channel |
Telegram channel |
इन अस्पतालों में इलाज के समय विशेष ख्याल रखना होगा। अगर कोई मरीज कोविड-19 का आता है, तो एक दिन के लिए अस्पताल बंद करके सुबह-शाम पूरे अस्पताल को सैनिटाइज करना होगा। साथ ही इसके अलावा मरीज के आस-पास के अन्य मरीजों को हाई-रिस्क मरीज घोषित कर उनकी भी जांच करानी होगी |
गोरखपुर रीजनल न्यूज़ के प्रमुख सम्पादक हैं, इन्होने अपना ग्रेजुएशन BCA (IT) से किया, इसके साथ ही वे MBA (Business Analytics) से पोस्ट ग्रेजुएट भी है, 2017 से अब तक वे इस पोर्टल पर फाउंटर और सम्पादक के रुप में कार्यरत है। यह गोरखपुर मंडल के सभी जिलो का लोकप्रिय न्यूज़ साइट है । जहा प्रतिदिन लाखो लोग साइट पर विजिट करते है ।