गोरखपुर के अदालत रेस्टोरेंट पर पड़ा छापा, खराब चिकन और खराब तेल बरामद

Adalat Restaurant Gorakhpur

गोरखपुर : गोरखपुर शहर के कूड़ाघाट स्थित अदालत रेस्टोरेंट पर सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने गुरुवार को फुड बिभाग के टीम के साथ छापेमारी की, जहा से खराब चिकन के साथ ही खराब तेल भी बरामद किया गया है ।

बता दे कि कूड़ाघाट स्थित अदालत रेस्टोरेंट के खिलाफ मिल रही शिकायत पर सिटी मजिस्ट्रेट ने फुड बिभाग के टीम के साथ छापेमारी की, जिसके बाद यहा की खामिया सामने आयी ।

 छापेमारी के दौरान खराब चिकन और खराब तेल बरामद हुआ । मौके पर ही सिटी मजिस्ट्रेट के निर्देश पर खराब चिकन को डिस्ट्रॉय करवा दिया गया, खराब तेल और अन्य खराब सामग्री के नमूने को लेकर आगे की कार्यवाही की जा रही है ।

Adalat Restaurant Gorakhpur
गोरखपुर के अदालत रेस्टोरेंट पर पड़ा छापा, खराब चिकन और खराब तेल बरामद 3

सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि जो लोग जनता को खराब भोजन खिला रहे है वह अपनी आदत सुधार ले, जनता को ताजा भोजन दे नही तो उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी ।

city Megistrate Abhinav
Ranjan Srivastava
गोरखपुर के अदालत रेस्टोरेंट पर पड़ा छापा, खराब चिकन और खराब तेल बरामद 4

Gorakhpur News

Leave a Comment

error: Content is protected !!