गोरखपुर : आगामी त्योहार दशहरा, दिवाली और छठ मे गोरखपुर से यात्रा करने या फिर गोरखपुर के लिए यात्रा करने वाले यात्रियो के लिए अच्छी खबर सामने आयी है ।
त्योहारों को देखते हुए रेलवे बोर्ड के निर्देश पर पूर्वोत्तर रेलवे ने 21 सितंबर से आठ (चार जोड़ी) क्लोन स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों में संचलन तिथि के 10 दिन पहले से बर्थ आरक्षित कराई जा सकेगी।
इन ट्रेनो का किराया लगभग हमसफर एक्सप्रेस की तरह रहेगा। मसलन समय के साथ किराया बदलता रहेगा। इन सभी ट्रेनों में हमसफर एक्सप्रेस के कोच लगाए जाएंगे। सभी ट्रेनो में 18 कोच होंगे।
21 से चलने वाली क्लोन स्पेशल ट्रेनें
Whatsapp Channel |
Telegram channel |
– 02563 सहरसा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल प्रतिदिन सहरसा से सुबह 5:15 बजे से चलकर अगले दिन सुबह 5:10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में 02564 नई दिल्ली-सहरसा स्पेशल नई दिल्ली से शाम 5:50 बजे से चलकर अगले दिन शाम 6:30 बजे सहरसा पहुंचेगी। ये ट्रेन बरौनी, छपरा, गोरखपुर, ऐशबाग और कानपुर सेण्ट्रल स्टेशनों पर रुकेगी
–02569 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल प्रतिदिनदरभंगा से सुबह सात बजे से चलकर अगले दिन सुबह चार बजे नई दिल्ली पहुंचेगी । वापसी में 02570 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल नई दिल्ली से दोपहर 12:15 बजे से चलकर अगले दिन सुबह 9:15 बजे दरभंगा पहुंचेगी । ये ट्रेन समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, छपरा, गोरखपुर, ऐशबाग एवं कानपुर सेण्ट्रल स्टेशनों पर रुकेगी ।
–02573 मुजफ्फरपुर-दिल्ली साप्ताहिकक्लोन स्पेशल प्रत्येक रविवार को मुजफ्फरपुर से सुबह 09:40 बजे से चलकर अगले दिन सुबह 05:30 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में 02574 दिल्ली-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक सोमवार को दिल्ली से 12:50 बजे से चलकर अगले दिन मुजफ्फरपुर सुबह 10:30 बजे पहुंचेगी । ये ट्रेन गोरखपुर, लखनऊ एवं मुरादाबाद स्टेशनों पर रुकेगी ।
–04653 न्यू जलपाई गुडी-अमृतसर साप्ताहिकक्लोन स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को न्यू जलपाईगुड़ी से सुबह सात बजे से चलकर अगले दिन शाम 4:20 बजे अमृतसर पहुंचेगी। वापसी में 04654 अमृतसर-न्यूजलपाईगुड़ी साप्ताहिक क्लोन स्पेशल प्रत्येक बुधवार को अमृतसर से सुबह 8:10 बजे से चलकर अगले दिन शाम 5:45 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी । ये ट्रेन कटिहार, समस्तीपुर, छपरा, गोरखपुर, सीतापुर, मुरादाबाद एवं सहारनपुर स्टेशनों पर रुकेगी ।
देखे रेलवे की ओर से जारी क्लोन ट्रनों की लिस्ट
Considering the huge demand for travel on specific routes, Ministry of Railways has decided to run 20 pairs of Clone Special trains from 21.09.2020.
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) September 15, 2020
These Clone trains will run on notified timings. ARP for these trains will be 10 days.https://t.co/wTHauZw2IB pic.twitter.com/TlUrSmtCdW
यह भी पढ़े – गोरखपुर के यात्रियो के लिए अच्छी खबर, 12 सितंबर से चलेंगी ये खास ट्रेने
Prashant is a Professional Blogger, Having more than 5+ Years of Experience in Blogging, Content Writing and Digital Marketing, He is Founder of Udyog Mantra a Business Idea Blog & Business Growth Consultant.