
सीएम योगी आदित्यनाथ आज आएंगे गोरखपुर, कोविड नियंत्रण के लिए करेंगे समीक्षा बैठक
गोरखपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानि मंगलवार दोपहर गोरखपुर आएंगे । गोरखपुर आने के साथ ही वे कई जरूरी कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे ।बता दे कि मुख्यमंत्री दोपहर 3.40 बजे गोरखपुर आएंगे। उसके बाद 3.50 बजे से 4.30 बजे तक ग्राम चडऱाव, माठ, विरार, कोहराभार के बाढ़ पीडि़तों को राहत सामाग्री वितरण करेंगे ।उसके साथ ही शाम 5.00 बजे से 6.00 बजे तक सर्किट हाउस सभागार में प्रशासनिक व स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के साथ कोविड व संचारी रोग नियंत्रण की समीक्षा बैठक करेंगे ।मुख्यमंत्री बाल रोग अस्पताल के निर्माण कार्यों की राजकीय निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक तथा महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य के साथ समीक्षा बैठक करने के उपरांत रात्रि विश्राम गोरक्षनाथ मंदिर में करेंगे।