गोरखपुर : गोरखपुर के राणा हॉस्पिटल मे कोरोना वैक्सीन का पहला ट्रायल सफल रहा है और इसके बाद दूसरे ट्रायल की तैयारियां शुरू हो गई हैं। बताया जा रहा है कि 15 दिनों के अंदर दूसरे फेज का ट्रायल शुरू होगा। जिसके लिए वालंटियर की तलाश भी पूरी हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार पहले फेज के ट्रायल में 10 वालंटियर को वैक्सीन दी गई थी। इनमें तीन छात्राएं भी शामिल हैं। 7 अन्य लोगों ने भी ट्रायल के लिए अपना नाम सुझाया। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने इनका ब्लड लेकर दिल्ली के एक निजी लैब में जांच के लिए भेजा।
जहां पर यह पूरी तरह से स्वस्थ पाए गए। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने वैक्सीन का पहला डोज लगाया। वैक्सीन लगने के बाद सभी वालंटियर पूरी तरह से स्वस्थ हैं। इससे उत्साहित अस्पताल प्रबंधन ने अब दूसरे फेज के ट्रायल की तैयारी शुरू कर दी है।
Whatsapp Channel |
Telegram channel |
दूसरे फेज की तैयारी भी पूरी कर ली गई है। कुल 28 वालंटियर अस्पताल प्रबंधन के पास हैं, इनके सेहत की जांच भी कर ली गई है। सभी पूरी तरह से स्वस्थ हैं। भारत बायोटेक की ओर से जैसे ही दूसरे फेज की डेट तय की जाती है, वैसे ही ट्रॉयल शुरू कर दिया जाएगा।
गोरखपुर रीजनल न्यूज़ के प्रमुख सम्पादक हैं, इन्होने अपना ग्रेजुएशन BCA (IT) से किया, इसके साथ ही वे MBA (Business Analytics) से पोस्ट ग्रेजुएट भी है, 2017 से अब तक वे इस पोर्टल पर फाउंटर और सम्पादक के रुप में कार्यरत है। यह गोरखपुर मंडल के सभी जिलो का लोकप्रिय न्यूज़ साइट है । जहा प्रतिदिन लाखो लोग साइट पर विजिट करते है ।