कल से शुरू होंगी गोरखपुर से मुंबई-दिल्ली की फ्लाइट्स, बुकिंग शुरू होते ही सीटें फुल

गोरखपुर : कल से शुरू होंगी गोरखपुर से मुंबई-दिल्ली की फ्लाइट्स, कोरोना वायरस के वजह से पुरे देश मे लाकडाउन किया गया है, लाकडाउन के कारण ट्रेन के साथ-साथ विमान सेवाये भी स्थगित थी । लेकिन अब करिब दो महीने के लम्बे इंतजार के बाद सोमवार से विमान सेवाये शुरु होने जा रही है । आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अभी फिलहाल मे कोलकाता, प्रयागराज के लिए विमान सेवाये बंद ही रहेंगी ।

पहले गोरखपुर एयरपोर्ट से कुल सात फ्लाइट्स होती थी, लेकिन फिलहाल मे सिर्फ चार फ्लाइट्स ही शुरू होने जा रही है, टिकटो की बुकिंग चालु होने के कुछ घंटो मे ही सभी सीटें फुल हो गई, यात्रा करने वालो की सख्या ज्यादा है इसलिए टिकट बहुत तेजी से बिक रहे है ।

25 मई से यहा के लिए मिलेंगी फ्लाइट्स , फ्लाइट्स का समय

कहा से कहा तकविमान का नामफ्लाइट का समय
गोरखपुर से दिल्लीस्पाइसजेटदोपहर 12:30
गोरखपुर से दिल्लीएयर इंडिया शाम 03:25
गोरखपुर से हैदराबादइंडिगो सुबह 10:30
गोरखपुर से मुम्बईस्पाइसजेट दोपहर 2:30
25 मई के फ्लाइट के आधार पर यह लिस्ट है , समय बदल सकता है IRCTC की वेबसाइट पर जाकर देखे ।

हैदराबाद और मुम्बई के लिए आपको कई सारे और कनेक्टिंग फ्लाइट्स मौजुद है, जो गोरखपुर एयरपोर्ट से फ्लाइट के बाद दुसरे एयरपोर्ट पर जायेंगी फिर वहा से आपको आपके डेस्टिनेशन पर पहुचायेगी ।

Gorakhpur Airport
कल से शुरू होंगी गोरखपुर से मुंबई-दिल्ली की फ्लाइट्स, बुकिंग शुरू होते ही सीटें फुल 4
कहा से कहा तकविमान का नामफ्लाइट का समय
दिल्ली से गोरखपुरस्पाइसजेटसुबह 11:20
दिल्ली से गोरखपुरएयर इंडियादोपहर 12:45
हैदराबाद से गोरखपुरइंडिगोसुबह 7:20
मुम्बई से गोरखपुरस्पाइसजेटसुबह 10:55
25 मई के फ्लाइट के आधार पर यह लिस्ट है , समय बदल सकता है IRCTC की वेबसाइट पर जाकर देखे ।

दो घंटे पहले पहुंचना होगा एयरपोर्ट

Whatsapp Channel
Telegram channel

कोरोना की वजह से आपको 2 घंटे पहले ही एयरपोर्ट पहुचना होगा, क्योकि एयरपोर्ट पर आपका थर्मल स्कैनिंग होगा । थर्मल स्कैनिंग के बाद ही यात्रियों को टर्मिनल में एंट्री मिलेगी। अगर स्कैनिंग के दौरान आपके शरीर का तापमान ज्यादा मिलता है तो आप यात्रा नही कर सकेंगे ।

Leave a Comment

Whatsapp Channel
Telegram channel