दबिश करने के लिए बनेगी फ्रंट लाइन फोर्स,मांगा गया हर जिले से 10-10 जवानों के नाम

प्रभात सिंह

Updated on:

दबिश करने के लिए

गोरखपुर : दबिश करने के लिए बनेगी फ्रंट लाइन फोर्स, अब बदमाशों के यहां दबिश देने और साथ ही बड़े मोर्चे पर सामना करने के लिए अब हर जिले में फ्रंट लाइन फोर्स तैयार की जा रही है। इन फोर्स के लोगो को कमांडो ट्रेनिंग के साथ ही हर तरह के हथियार चलाने मे भी खास अनुभव होगा ।

डीआईजी रेंज राजेश मोडक ने मंडल के चारो जिलों के पुलिस कप्तानों को अपने यहां से 10-10 जवानों के नाम मांगे हैं। इन जवानों के नाम की लिस्ट मिलने के बाद इनके स्पेशल कमांडो ट्रेनिंग के लिए डीआईजी ने एटीएस के एसपी से भी बात कर ली है। अब गोरखपुर, महराजगंज, कुशीनगर व देवरिया में एटीएस की तरह पुलिस के विशेष कमांडो दस्ते का गठन की तैयारी है।

कानुपर मुठभेड़ में इतनी संख्या में पुलिसवालों के शहीद होने के बाद डीआईजी राजेश डी मोदक ने सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को पत्र लिखकर तेज तर्रार व शारीरिक रूप से फीट 10-10 पुलिसर्किमयों की सूची मांगी है। उनका कहना है कि मुठभेड़ के समय अच्छी तरह से प्रशिक्षण पाए हुए कमांडो पुलिसर्किमयों की जरूरत होती है जो की बदमाशों का सामना अच्छी तरह से कर सकें ताकि बिना जान जोखिम में डाले बदमाशों का मुकाबला किया जा सके।

नाम मिलते ही एटीएस को भेजी जायेगी सूची
Whatsapp Channel
Telegram channel

कोशिश है कि परिक्षेत्र के चारों जिलों में 10-10 कमांडो ट्रेनिंग वाले पुलिसकर्मी तैयार किए जाएं जो कठिन हालात में फ्रंट लाइन पर बदमाशों का मुकाबला करने में सक्षम हों। एटीएस के एसपी से बात की है और चारों जिले के पुलिस कप्तानों से 10-10 पुलिसर्किमयों का नाम भी मांगा है। नाम मिलते ही उनकी सूची एटीएस को भेज दी जाएगी। वहां से तय क्रार्यक्रम के अनुसार उनकी ट्रेनिंग कराई जाएगी

डीआईजी रेंज

राजेश डी मोडक

Gorakhpur News

Gorakhpur

गोरखपुर न्यूज़

Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment