गोरखपुर : गोरखपुर का कुख्यात अपराधी और 50 हजार का इनामी बदमाश बहराइच जिले के हरदी इलाके में एसटीएफ व पुलिस की संयुक्त मुठभेड़ में मारा गया। गोरखपुर जिले के विभिन्न थानों में उसके विरुद्ध हत्या, जानलेवा हमला, रेप, लूट आदि के दर्जनों मुकदमे दर्ज थे।
गोरखपुर के गुलरिया थाना के ग्राम मंगलपुर निवासी 50 हजार का इनामी बदमाश पन्ना यादव पुत्र सुमई यादव गुरुवार की रात हरदी थाने के ग्राम गलकारा के मजरा अहिरनपुरवा में एसटीएफ व हरदी पुलिस की संयुक्त टीम से मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस की ओर से आत्मरक्षार्थ में चलाई गई गोली से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए उसे पीएचसी से जिला चिकित्सालय रेफर किया गया जहां उसकी मौत हो गई।
बता दे कि पन्ना यादव के विरुद्ध गोरखपुर, महाराजगंज बाराबंकी, लखीमपुर खीरी के साथ ही आजमगढ़ में 3 दर्जन से अधिक केस दर्ज थे। इसने पूर्व में गोरखपुर जेल के जेलर के साथ मारपीट भी किया था। गोरखपुर जेल से भाग भी चुका था। मुठभेड़ के दौरान देशी राइफल 315 बोर, एक बंदूक देसी 12 बोर, देसी पिस्टल एवं तमंचा भी बरामद किया गया है।
Whatsapp Channel |
Telegram channel |
पन्ना यादव गोरखपुर का हिस्ट्रीशीटर अपराधी था। गोरखपुर के विभिन्न थानों में उसके विरुद्ध हत्या, लूट, बलात्कार, चोरी, जानलेवा हमला, बलवा, गैंगस्टर एक्ट, गुंडा एक्ट, आर्म्स एक्ट आदि धाराओं में दर्जनों केस दर्ज हैं।
Gorakhpur News
Gorakhpur
गोरखपुर न्यूज़
गोरखपुर रीजनल न्यूज़ के प्रमुख सम्पादक हैं, इन्होने अपना ग्रेजुएशन BCA (IT) से किया, इसके साथ ही वे MBA (Business Analytics) से पोस्ट ग्रेजुएट भी है, 2017 से अब तक वे इस पोर्टल पर फाउंटर और सम्पादक के रुप में कार्यरत है। यह गोरखपुर मंडल के सभी जिलो का लोकप्रिय न्यूज़ साइट है । जहा प्रतिदिन लाखो लोग साइट पर विजिट करते है ।