गोरखपुर प्रशासन को बड़ी कामयाबी, बिहार से दिल्ली भेजे जा रहे 19 बच्चो को बचाया

प्रभात सिंह

Updated on:

Gorakhpur News

गोरखपुर : बिहार से दिल्ली भेजे जा रहे 19 बच्चो को गोरखपुर प्रशासन ने बचाया है, बता दे कि इन बच्चो को काम दिलाने का झांसा देकर बस के द्वारा बिहार से दिल्ली ले जाया जा रहा था ।

इस मामले मे पुलिस ने 9 लोगो को हिरासत मे लिया है, यह कार्रवाई प्रदेश बाल अधिकार एवं संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ. विशेष गुप्ता के निर्देश के बाद हुई।

युपी बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष को सुचना मिली थी कि बिहार के अररिया से बसों में नाबालिक बच्चे दिल्ली भेजे जा रहे हैं। अध्यक्ष ने गोरखपुर डीएम के. विजयेन्द्र पाण्डियन को सूचना दी।

Whatsapp Channel
Telegram channel

गोरखपुर डीएम के आदेश के बाद जिला बाल संरक्षण आयोग, पुलिस, चाइल्ड लाइन के साथ पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट भी एक्शन में आ गई। खोराबार क्षेत्र के जगदीशपुर पुलिस चौकी के पास पुलिस ने वाहनों की जांच शुरू की।

जांच के दौरान बिहार से आ रही दो बसों में 19 बच्चे मिले। बस के साथ अभिभावक के तौर पर 9 पुरुष इनके साथ थे। वे बच्चों को दिल्ली काम दिलाने का झांसा देकर ले जा रहे थे।

पुलिस ने 9 पुरुषों को हिरासत में ले लिया। बच्चों को चाइल्ड-लाइन और जिला बाल संरक्षण आयोग के सुपुर्द कर दिया गया।

बताया जा रहा है कि 19 बच्‍चों में 18 बच्‍चे 18 साल से कम हैं । बिहार के अररिया प्रशासन को सूचित कर दिया गया है। वहां के अधिकारियों को बच्चों के नाम व पते की सूची भेज दी गई है। बच्चों के अभिभावकों से संपर्क किया जा रहा है।

Gorakhpur News

Gorakhpur

गोरखपुर न्यूज़

Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment