गोरखपुर : गोरखपुर जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है । गोरखपुर शहर में लगातार बढ़ रहे मरीजों ने स्वास्थ्य विभाग के सामने कई मुश्किलें खड़ा कर दी हैं। इन्हीं मुश्किलों को कम करने के लिए विभाग ने गोरखपुरवासियों की जांच एंटीजन किट (Antigen Kit) से कराने का निर्णय लिया है।
बता दे कि यह किट आधे घंटे में पॉजिटिव और निगेटिव की रिपोर्ट दे देगी। अब कोरोना रिपोर्ट जानने के लिए ज्यादा समय नही लगेगा । स्वास्थ्य विभाग को एक हजार एंटीजन किट मिल भी गए हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों में जहां अब तक पूल टेस्टिंग के जरिए नमूने लिए जा रहे थे, वहीं शहरी क्षेत्रों में केवल संक्रमित के संपर्क में आने वालों की जांच की जा रही थी। जिसकी वजह से सही समय पर मरीजों की पहचान नहीं हो पा रही थी। इस बीच स्वास्थ विभाग ने शहर के कुछ हिस्सों में पूल टेस्टिंग से नमूने लिए। कई जगहों पर नमूने देने में कुछ लोग आना-कानी करने लगे। जिसके बाद अब विभाग ने एंटी जन किट से जांच करने का फैसला लिया है।
Whatsapp Channel |
Telegram channel |
सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी ने बताया कि एंटी जन किट विभाग को मिल गए हैं। अब अधिक से अधिक एंटी जन किट से जांच कराई जाएगी। जिससे शहर मे कोरोना संक्रमण को रोका जा सके।
Gorakhpur News
Gorakhpur
गोरखपुर न्यूज़
गोरखपुर रीजनल न्यूज़ के प्रमुख सम्पादक हैं, इन्होने अपना ग्रेजुएशन BCA (IT) से किया, इसके साथ ही वे MBA (Business Analytics) से पोस्ट ग्रेजुएट भी है, 2017 से अब तक वे इस पोर्टल पर फाउंटर और सम्पादक के रुप में कार्यरत है। यह गोरखपुर मंडल के सभी जिलो का लोकप्रिय न्यूज़ साइट है । जहा प्रतिदिन लाखो लोग साइट पर विजिट करते है ।